UP News: बृजभूषण के बेटे के काफिले में शामिल कार ने 3 को रौंदा, 2 की मौके पर ही मौत

गोंडा, बीएनएम न्यूज : UP News: भाजपा के चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलों के बीच में ही उनके पुत्र कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण भी संकट में फंस गए हैं। बुधवार को करण भूषण के काफिले में शामिल तेज रफ्तार फार्च्यूनर से कुचलकर दवा लेने जा रहे दो चचेरे भाइयों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला घायल भी है। दर्दनाक घटना के बाद वहां जुटी भीड़ ने सीएचसी के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और करण भूषण मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने युवकों को कुचलने वाली फार्च्यूनर को कब्जे में लेकर चालक लवकुश को हिरासत में ले लिया है। फार्च्यूनर पर पुलिस एस्कार्ट लिखा है। यह गाड़ी बृजभूषण शरण सिंह की शैक्षिक संस्था नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से पंजीकृत है।

रेहान और शहजादे की मौके पर ही मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह नौ बजे कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा गांव के पास करण भूषण के साथ 10-12 वाहनों का काफिला पहुंचा। रेलवे क्रासिंग क्रासिंग खुलते ही काफिला बहराइच के लिए निकला। एस्कार्ट वाहन फार्च्यूनर पीछे रह गया तो चालक ने करीब 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया। इसी दौरान महिला सीतादेवी सामने आ गईं, उनको बचाने के प्रयास में फार्च्यूनर बाइक को ठोकर मारते हुए खंभे से टकरा गई। गाड़ी की ठोकर लगने से बाइक के साथ घिसटने वाले कटरा बाजार के रेहान और शहजादे की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अस्पताल दवा लेने जा रहे थे। घायल सीतादेवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक ने गोंडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
रेहान की मां चंदा बेगम ने फार्च्यूनर गाड़ी नंबर यूपी 32 एच डब्ल्यू 1800 के चालक के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के मुताबिक, वाहन को कब्जे में लेकर चालक नवाबगंज थाना के सिरसा खेरगाढ़ा के लवकुश को हिरासत में लिया गया है। काफिला बृजभूषण का था या करण भूषण का, पुलिस इसे लेकर स्पष्ट नहीं थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं कि काफिला किसका था।

तेज रफ्तार के कारण दस बार हो चुका चालान

यात्रीकर अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक, फार्च्यूनर नंबर यूपी 32 एच डब्ल्यू 1800 नंदिनी एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से पंजीकृत है। इसका पंजीकरण 19 मई 2017 को हुआ है। संस्था का पता 139-लक्ष्मणपुरी फैजाबाद रोड लखनऊ है। उक्त वाहन की प्रदूषण प्रमाण पत्र की अवधि 20 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो गई थी। यही नहीं, वाहन का वर्ष 2019 से अब तक दस बार तेज रफ्तार से संचालन में चालान हो चुका है। वाहन स्वामी ने एक बार भी चालान की धनराशि जमा नहीं की है।

80 किमी प्रति घंटा है गति सीमा, रफ्तार थी 120

सहायक अभियंता लोक निर्माण खंड दो के अभियंता गोपाल पत्रलेख ने बताया कि कर्नलगंज-हुजूरपुर राज्य मार्ग पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के समय फार्च्यूनर की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे के आसपास थी।

पीड़ित परिवार की होगी हर संभव मदद

कैसरगंज सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने कहा कि सांसद जी इस घटना से आहत हैं। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। पीड़ित परिवार के प्रति उनकी गहरी संवेदना है। उनके घर जाकर संपर्क किया जाएगा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana Loksabha Election: डेरा सच्चा सौदा का हरियाणा में भाजपा को समर्थन, डेरा प्रबंधन ने 15 सदस्यीय कमेटी को दिया आदेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed