करनाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को मिली राहत, हाईकोर्ट ने भगोड़ा केस में FIR पर रोक लगाई

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने दिव्यांशु बुद्धिराजा की भगोड़े एफआइआर में आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। साथ ही उनकी याचिका पर हरियाणा सरकार व अन्य को नोटिस जारी कर स्टेटस पर जवाब मांगा है। इससे पहले शुक्रवार को दिव्यांशु बुद्धिराजा पंचकूला की कोर्ट में पेश हुए थे, जहां से उन्हें कोर्ट ने राहत देते हुए बेल दे दी थी।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने ये लगाई थी याचिका

 

हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ करनाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पंचकूला में दर्ज FIR व भगोड़ा घोषित करने के आदेश को रद्द करने की हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट में बुद्धिराजा के वकील ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही ट्रायल कोर्ट में समर्पण कर देंगे। इस आश्वासन के बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 7 मई तक स्थगित कर दी थी। इसके बाद बुद्धिराजा ने पंचकूला कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद उन्हें रेगुलर जमानत दे दी गई।

पंचकूला कॉलेज में मनोहर लाल के काफिले में घुसे थे बुद्धिराजा

साल 2018 में दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पंचकूला में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया था। दिव्यांशु पंचकूला के राजकीय कॉलेज सेक्टर-1 में युवाओं से मिलने पहुंचे मनोहर लाल के काफिले में घुस गए और नारेबाजी की। इस मामले में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।

‘मनोहर लाल- जवाब दो’ के पोस्टर लगाए

इसके बाद पंचकूला में ‘मनोहर लाल-जवाब दो’ के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें युवाओं को नौकरी देने से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इस मामले में दिव्यांशु बुद्धिराजा पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने केस को आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया।

कोर्ट में पेश नहीं हुए तो भगोड़े का केस हुआ

इस मामले में दिव्यांशु बुद्धिराजा कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए, जिस वजह से कोर्ट के आदेश पर 3 जनवरी 2024 को पंचकूला सेक्टर 14 के पुलिस थाना में धारा 174ए के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

Tag- Divyanshu Budhiraja, Karnal Loksabha Seat, Punjab And Haryana High Court, fugitive case

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed