मां ने पांच हजार रुपये नहीं दिए तो हत्या कर शव ट्राली बैग में लेकर प्रयागराज पहुंचा
प्रयागराज, बीएनएम न्यूज। Prayagraj News: हरियाणा के हिसार जिले में अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव सूटकेस में भरकर प्रयागराज में संगम किनारे पहुंचे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। गुरुवार देर रात गश्त पर निकली पुलिस ने ट्राली बैग खींचकर संगम की तरफ जा रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सनसनीखेज घटना का पता चला। वह शव को गंगा में प्रवाहित करने के इरादे से यहां पहुंचा था। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया। पुलिस से जानकारी पाकर बिहार के गोपालगंज जिले से परिवार के लोग भी देर शाम प्रयागराज आ गए।
रात में गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ा
गुरुवार देर रात करीब तीन बजे दारागंज थाने की पुलिस संगम नोज की तरफ गश्त पर थी। इस दौरान एक युवक बड़ा सूटकेस (ट्राली बैग) खींच रहा था। पुलिस के पूछने पर वह गोलमोल बात करने लगा। पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें 42 वर्षीय महिला का शव था। डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपनी मां की हत्या करने की पूरी कहानी सुनाई। इसके बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर निरीक्षण के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया।
मां पर पैसे देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया
गिरफ्तार हिमांशु (20) बिहार में गोपालगंज जिले के मोहम्मद इलाके में कसर घाट का रहने वाला है। उसके पिता ओमप्रकाश सिंह मोतिहारी जिले में नौकरी करते हैं जबकि मां प्रतिभा हरियाणा के हिसार में एक काटन मिल में नौकरी करती थी। इकलौता पुत्र होने के नाते वह भी मां के साथ हिसार के हांसी क्षेत्र के आर्य नगर में किराए के मकान में रहता था। इसी शहर के इन्दुवाना में उसकी बहन तान्या कुमारी पति मुकेश के साथ रहती है। हिमांशु ने बताया कि मां उसे पैसे देने में आनाकानी करती थी।
पांच हजार रुपये नहीं दिए तो कर दी हत्या
बुधवार 13 दिसंबर की शाम उसने मां से खर्च के लिए पांच हजार रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया। गुस्से में हिमांशु ने गला दबाकर मां को मार डाला। इसके बाद शव को बड़े सूटकेस में कपड़ों के साथ भरकर वह उसी रात साढ़े नौ बजे हिसार के हांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से दो ट्रेन बदलकर वह गुरुवार रात प्रयागराज जंक्शन आ गया। स्टेशन से बाहर आकर वह ई-रिक्शा पर सूटकेस रखकर संगम की तरफ गया। उसका इरादा मां का शव गंगाजल में प्रवाहित करने का था, मगर इसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया।