Cyclone Michaung Effect: तेलंगाना पहुंचकर कमजोर हुआ साइक्लोन मिचौंग, इन राज्यों में मचाई तबाही, अलग-अलग हादसों में 18 लोगों की मौत

चेन्नई, एजेंसी: Cyclone Michaung Update: बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश तट से टकराकर उत्तर की ओर बढ़ गया है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, तेलंगाना पहुंचते ही साइक्लोन कमजोर पड़ गया। 5 दिसंबर को दोपहर 1 बजे तूफान ने बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच लैंडफॉल किया था। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तेज बारिश हुई। तूफान का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हुआ। आंध्र प्रदेश के CM ऑफिस की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, मिचौंग के चलते 194 गांव और दो शहरों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए। वहीं 25 गांवों में बाढ़ आई।  तमिलनाडु में तूफान की वजह से राज्य में 2 दिनों में 3 महीने की बारिश हो गई। चेन्नई शहर पानी में डूब गया, जिसके कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी है। CM एमके स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 5060 करोड़ रुपये की राहत की मांग की।

18 लोगों की हुई मौत
चक्रवाती तूफान ने करीब 18 लोगों की जान ले ली है। इनमें से 17 लोगों की जान चेन्नई में गई है, जबकि एक बच्चे की मौत तिरुपति में हुई है। चक्रवाती तूफान का भारी नुकसान मंगलवार को बापटला के करीब हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि बताया कि तूफान से 770 किलोमीटर तक की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस तूफान से 194 गांवों और दो कस्बों पर भारी प्रभाव पड़ा है। 35 गांव बाढ़ की चपेट में भी आए हैं। माना जा रहा है कि तूफान से 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

अभी जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में हरियाणा के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ है। इसके अलावा दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के आसपास निम्न क्षोभमंडल बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण आने वाले 24 घंटे में तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, ज्यादातर स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश और छिटपुट जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी 8 दिसंबर तक बारिश के आसार हैं। हालांकि इन राज्यों में जान माल के नुकसान की संभावना नहीं है।

24 घंटे तक फंसे रहे आमिर खान बचाए गए

बालीवुड सुपरस्टार आमिर खान, जिन्हें आखिरी बार उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, भी चक्रवात मिचौंग के कारण आई बाढ़ में फंस गए थे। हालांकि, 24 घंटे तक फंसे रहने के बाद अभिनेता को बचा लिया गया। तमिल अभिनेता विष्णु विशाल जोकि रत्सासन, मावीरन किट्टू और जीवा में जोरदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, ने मंगलवार को एक्स पर बचाव अभियान की तस्वीरें साझा कीं, इसमें उनके साथ नाव पर बालीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी दिख रहे हैं। विष्णु ने लिखा-हमारे जैसे फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए अग्नि एवं बचाव विभाग को धन्यवाद।
उधर, चक्रवात मिचौंग के कारण विजयवाड़ा में 200 युवा टेनिस खिलाड़ी भी फंसे हुए हैं। बापटला से महज 80 किमी दूर विजयवाड़ा में भारी बारिश हो रही है। यहां राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट सोमवार को ही संपन्न हुआ था।

You may have missed