लोकसभा चुनाव के बीच भारत में लगातार मिल रही फर्जी बम की चेतावनी, अब इंडिगो विमान उड़ाने की मिली धमकी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव के बीच भारत में लगातार बम विस्फोट की धमकियां मिल रही हैं। मंगलवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाले इंडिगो की फ्लाइट (6E2211) में टेकऑफ से पहले एक टिशू पेपर मिला, जिसमें ’30 मिनट में बम ब्लास्ट’ लिखा हुआ था। इसे धमकी की आशंका माना गया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। कुछ यात्री विंग के जरिए प्लेन से उतरते देखे गए। फ्लाइट में 176 पैसेंजर्स थे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर QRT और बम डिस्पोजल टीम बुलाई गई। प्लेन की तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे वॉशरूम में पायलेट को टिशू पेपर मिला था। टिशू पेपर वॉशरूम में कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है।

इस महीने, यानी 1 मई से अभी तक 28 दिन में एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल समेत बम धमकी की यह आठवीं घटना है। इससे पहले 23 मई को दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में बम की धमकी दी गई थी। उससे पहले गृह मंत्रालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सभी धमकियां फर्जी निकलीं।

सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला गया

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी मिली थी। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को एयरपोर्ट के मेन एरिया से दूर ले जाया गया। सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

टिसू पेपर पर लिखा धमकी अफवाह निकला

इंडिगो ने कहा कि फिलहाल फ्लाइट का निरीक्षण चल रहा है। सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले आया जाएगा। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पाया गया। जिस पर बम लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया। लेकिन यह एक अफवाह निकला और सिर्फ सनसनी फैलाने के इरादे से किसी ने यह हरकत की थी।

बम की फर्जी धमकी की इस महीने 7 घटनाएं

  • 1 मई: दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी
  • 6 मई: अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
  • 12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
  • 13 मई: लखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
  • 13 मई: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
  • 15 मई : कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
  • 22 मई: गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी
  • 23 मई: दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में ब्लास्ट की धमकी

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed