हरियाणा का यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर कराता था साइबर ठगी

यूट्यूबर बॉबी कटारिया।
नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Bobby Kataria Arrested: नौकरी के नाम पर विदेश भेजने, वहां बंधक बना साइबर ठगी करने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है। बॉबी कटारिया पर उत्तर प्रदेश के दो युवकों से लाखों रुपए लेकर उन्हें विदेश भेजकर बंधक बनाकर चीनी कंपनी में ले जाने का आरोप है। वहां उनके साथ मारपीट कर पासपोर्ट छीन लिए गए और उन्हें अमेरिकन लोगों के साथ साइबर ठगी करने को मजबूर किया गया। जैसे-तैसे युवक मौका पाकर वहां से भाग निकले और भारतीय दूतावास पहुंचकर वापस भारत आए।
नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी कर भेजा
पीड़ित युवकों का आरोप है कि जिस कंपनी में उन्हें बंधक बनाया गया, वहां करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी कर लाए गये थे। उनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बॉबी कटारिया जैसे दलालों ने नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी कर भेजा हुआ है।
इंस्टाग्राम से बॉबी के संपर्क में आए
बजघेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में यूपी के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार और हापुड़ निवासी मनीष तोमर ने बताया कि वे बेरोजगार थे। वे इंस्टाग्राम पर अपने-अपने स्तर पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के संपर्क में थे। बॉबी के यूट्यूब चैनल MBK पर उन्होंने विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन देखा। इसके बाद उन्होंने बॉबी से संपर्क किया।
पीड़ितों का कहना था कि बॉबी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर गुरुग्राम सेक्टर-109 स्थित ऑफिस बुलाया। उसने कहा था कि कॉन्सेंट वन मॉल में मिले। पीड़ितों ने बताया कि अरुण कुमार 1 फरवरी 2024 को बॉबी कटारिया से उसके आफिस में मिला। उसने 2 हजार रुपए में अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
सिंगापुर का बताकर वियनतियाने भेजा
इसके बाद बॉबी के कहने पर 13 फरवरी को उसके ऑफिस के खाते MBK ग्लोबल वीजा प्राइवेट लिमिटेड में 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। फिर इसके बाद कटारिया के कहने पर 14 मार्च को अंकित शौकीन नामक व्यक्ति के खाता में 1 लाख और ट्रांसफर किए। बॉबी ने शौकीन के वॉट्सऐप से वियनतियाने (लाओस) की टिकट भिजवाई। इसके बाद वह 28 मार्च को बॉबी के कहने के मुताबिक एयरपोर्ट पर 50 हजार रुपए US डॉलर में बदलवाकर फ्लाइट में बैठ गया। इसी प्रकार उसके दोस्त मनीष तोमर से भी लाखों रुपए सिंगापुर भेजने के नाम पर लिए गए, लेकिन उसे भी फ्लाइट में बैठाकर वियनतियाने भेजा।
दो युवकों ने मारपीट की और बंधक बना लिया
जब दोनों एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां उन्हें अभी नाम का एक युवक मिला। उसने खुद को बॉबी का दोस्त और पाकिस्तानी एजेंट बताया। उसने उन्हें होटल माइकन सन में छोड़ दिया। दूसरे दिन अभी ने उन्हें नावतुई ट्रेन की टिकट कराकर ट्रेन में बैठा दिया। नावतुई स्टेशन से अभी ने टैक्सी द्वारा उन्हें गोल्डन ट्रैंगल छुड़वा दिया, जहां उन्हें अंकित शौकीन और नीतीश शर्मा उर्फ रॉकी नामक युवक मिले। वे उन्हें बेनामी चीनी कंपनी में ले गए। वहां दोनों दोस्तों के साथ जमकर मारपीट की गई और उनके पासपोर्ट छीन लिए गए। उन्हें अमेरिकन लोगों के साथ साइबर ठगी करने को मजबूर किया गया।
जैसे-तैसे भाग निकले युवक
दोनों को धमकी दी गई कि यदि उनके अनुसार काम नहीं किया गया तो भारत जीवन में कभी नहीं पहुंच सकेंगे। यहीं मार दिया जाएगा। उस कंपनी में करीब 150 भारतीय इसी प्रकार मानव तस्करी कर लाए गए थे। हालांकि, जैसे-तैसे युवक वहां से भाग गए। इस बारे में गुरुग्राम पुलिस के CIA-10 इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया है कि बाझघेड़ा थाने में शिकायत की गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर सीआइए की टीम ने बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन