Delhi Crime News: मर्दानगी को चुनौती देने पर सोनीपत के युवक ने कर दी थी समलैंगिक युवक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Delhi Crime News: दिल्ली में कई समलैंगिक क्लब सक्रिय है। ऐसे ही एक क्लब दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में बीयर पार्टी आयोजन किया गया। इस दौरान वीरेंद्र उर्फ मोटा ने हर्ष नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वीरेंद्र उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर के रहने वाले हर्ष अैर वीरेंद्र दोनों समलैंगिक थे। हर्ष दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले समलैंगिक क्लबों का सदस्य था। घटना वाली रात 13 अप्रैल को हर्ष ने वीरेंद्र को वीडियो काल कर उसे फ्लैट पर बीयर पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पार्टी के बाद नशे में वीरेंद्र ने हर्ष के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। नशे में हर्ष ने वीरेंद्र को उसकी मर्दानगी को लेकर चुनौती दी। इससे नाराज होकर वीरेंद्र ने हर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी था। वारदात को अंजाम देने के बाद अपने दोस्त के साथ वीरेंद्र मौके से भाग गया था।

गला घोंटा हुआ शव मिला

 

डीसीपी क्राइम ब्रांच राकेश पावरिया के मुताबिक पिछले दो साल से हर्ष दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में किराए के फ्लैट में रह रहा था। 13 अप्रैल की सुबह खिड़की एक्सटेंशन के एक फ्लैट में हर्ष का शव मिला था। उसके रूममेट ने पुलिस को जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मालवीय नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया था।

कई समलैंगिक क्लबों का सदस्य था हर्ष

 

पुलिस की जांच से पता था कि हर्ष दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई समलैंगिक क्लबों का सदस्य था। जांच के बाद हत्यारों की पहचान कर पुलिस ने देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली और गुरुग्राम में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इसमें पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपित वीरेंद्र तब से फरार था। 21 मई को क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआइ अशोक दहिया को सूचना मिली कि वीरेंद्र अपने सहयोगी से मिलने गुरुग्राम के राजेंद्र नगर इलाके में आएगा। एसीपी नरेश सोलंकी व इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में एएसआइ सोनू नैन, नरेंद्र मलिक, कुलदीप मान, हवलदार प्रमोद, सूर्य देव, योगेश तोमर और सिपाही रेनू की टीम ने आखिकार वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

हर्ष ने वीरेंद्र की मर्दानगी का मजाक उड़ाया

 

वीरेंद्र अपने चचेरे भाई मोहित उर्फ राहुल के साथ दिल्ली व गुरुग्राम क्षेत्र में रैपिडो के लिए काम कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र के हर्ष की मां से अवैध संबंध थे। करीब दो साल पहले वीरेंद्र को हर्ष के एक दोस्त ने उसकी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद हर्ष, वीरेंद्र को मारने की साजिश रच रहा था। इस दौरान हर्ष को जब पता चला कि वीरेंद्र समलैंगिक है, तब उसने वीरेंद्र को मारने की साजिश बदल दी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। 13 अप्रैल को हर्ष ने वीरेंद्र को वीडियो काल कर उसे अपने फ्लैट पर बीयर पार्टी में आमंत्रित किया। आरोपित मोहित उर्फ राहुल के साथ फ्लैट पर पहुंच गया। वहां सभी ने जमकर पार्टी का आनंद लिया। इस दौरान वहां पर वीरेंद्र ने हर्ष के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। नशे में हर्ष ने जब वीरेंद्र की मर्दानगी का मजाक उड़ाया, तो वीरेंद्र उससे नाराज हो गया। इसके बाद नशे में वीरेंद ने हर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी और घटनास्थल से भाग गया। हर्ष एमबीए का छात्र था और नौकरी की तलाश में अपने दोस्त के साथ मालवीय नगर इलाके के एक फ्लैट में रहता था।

ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था

आरोपी वीरेंद्र ने घटनास्थल को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया। वहीं हर्ष का मोबाइल रोहिणी में फेंक दिया। हालांकि वह और उसका सहयोगी दिल्ली पुलिस की जांच टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। वारदात के बाद आरोपी देहरादून, हरिद्वार और गुरुग्राम समेत एनसीआर इलाके में छिप गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम उसका पीछा कर रही थी और उसके ठिकानों का पता लगा रही थी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बच रहा था। फरार रहने के दौरान वीरेंद्र अक्सर बिना टिकट ट्रेन से यात्रा करता था और गुरुद्वारों व भंडारों में खाना खाता था।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed