DU News: उपस्थिति को लेकर विवाद में प्राध्यापिका पर छात्र को काटने का आरोप, छात्रों का प्रदर्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय का कैंपस आफ ला सेंटर।

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस आफ ला सेंटर (CLU) में बृहस्पतिवार को उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर प्राध्यापिका और छात्र में विवाद हो गया। प्राध्यापिका की किसी टिप्पणी से आहत छात्र ने उनको वीडियो पर अपनी बात दोहराने को कहा, इसके बाद छात्र का आरोप है कि प्राध्यापिका ने उसके हाथ पर काट लिया। शनिवार को इसे लेकर छात्रों ने कैंपस आफ ला सेंटर (CLU) में प्रदर्शन किया। वे प्राध्यापिका को कक्षा से हटाने की मांग करने लगे। इसके बाद डीयू प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। प्राध्यापिका और छात्र दोनों ने लिखित में शिकायत की है। इस मामले से जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।

हाजिरी लेने केा लेकर छात्र और अध्यापिका के बीच हुई नोकझोंक

प्रथम वर्ष में अध्ययनरत पीड़ित छात्र ने बताया कि वे काम से बाहर थे। इसके चलते कक्षाओं के लिए नहीं जा पाए। उन्होंने दावा किया कि महीने की शुरुआत में वे कक्षा में गए थे। जब वे करीब 15 दिन बाद लौटे तो प्राध्यापिका ने उनकी हाजिरी लेने से इन्कार कर दिया। छात्र का आरोप है कि उनकी बेइज्जती की गई। उनसे कहा गया कि वे एक भी दिन कक्षा में नहीं आए, इसलिए उनकी हाजिरी नहीं ली जाएगी। वे कक्षा से बाहर चले गए, उन्होंने दावा किया कि जाते-जाते प्राध्यापिका ने उनके परिवार को लेकर टिप्पणी की। छात्र ने कहा कि भले वे उपस्थिति न दें, लेकिन उनको मेरे परिवार पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। इस पर वे वापस लौटे और वीडियो बनाते हुए उनको टिप्पणी दोहराने को कहा। छात्र का आरोप है कि इस पर वे नाराज हो गईं और उन्होंने उनके हाथ पर काट लिया। छात्र ने बताया कि उन्होंने विधि संकाय की डीन से शिकायत की है। छात्रों ने हस्ताक्षर कर एक पत्र सौंपा है, जिसमें प्राध्यापिका को कक्षा से हटाने की अपील की गई है।

मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की

 

सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका ने भी वीडियो उपलब्ध कराया है और लिखित शिकायत समिति को भेजी है। छात्र पर आक्रामक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनसे अभद्रता करने की बात कही है। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए डीयू प्रशासन ने एक समिति गठित की है, जिसका अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर को बनाया गया है। प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत मिल गई है। घटना के वक्त मौजूद छात्रों के नाम भी दिए गए हैं। सभी से बात करने के लिए जल्द एक बैठक बुलाई जाएगी। पूरे प्रकरण पर प्राध्यापिका से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

 

इसे भी पढ़ें: DU Kavi Sammelan: मैं भारत का संविधान हूं, लाल किले से बोल रहा हूं…से डा. हरिओम पंवार ने जमाए देशभक्ति के रंग

इसे भी पढ़ें: DU News: सामाजिक सुधारों और सामाजिक न्याय के साथ स्वतंत्रता चाहते थे डा. अंबेडकर: डा. एके भागी

 

Tag- DU News, Delhi University, Campus of Law Center, CLU News, dispute over attendance, Professor biting student

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed