Dunki Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही दुनिया भर में छाई ‘डंकी’, क्या जवान और पठान से निकलेगी आगे?

मुंबई, बीएनएम न्यूज। Dunki Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की ‘डंकी’ की लोकप्रियता पूरी दुनिया में देखी जा रही है। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। कई बार ऐसा होता है कि जो फिल्में शुरुआत मे नहीं चलती हैं, वे फिल्में अच्छी कहानी और निर्देशन के कारण बाद में लंबे समय चलती हैं। आइये जानते हैं कि ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किस प्रकार कमाल दिखाया है?

ओपनिंग कलेक्शन 30 करोड़ रुपए से ज्यादा

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन भारत में ‘डंकी’ ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। हालांकि, शाहरुख खान की इसके पहले रिलीज हुई ‘जवान’ और ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर इससे ज्यादा कमाई की था। रिलीज के पहले दिन ‘जवान’ ने भारत में 89 करोड़ रुपए कमाए थे. तो वहीं ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने 57 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन डंकी इन दोनों ही फिल्मों से कम कमा पाई। हालांकि, फिल्म की कहानी लोगों को खूब भा रही है।

पहले दिन कितना कमाई फिल्म?

वहीं, दुनिया भर में भी ये फिल्म धूम मचा रही है। रिपोर्ट्स को मुताबिक, दुनिया में ‘डंकी’ ने 55 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहले दिन ‘जवान’ ने 129 करोड़ रुपए कमाए थे। साथ ही, पठान ने 106 करोड़ रुपए का दुनिया का बिजनेस पहले दिन कर लिया था, लेकिन, डंकी इन दोनों ही फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। फिल्म ने देश-विदेश में करीब 80 करोड़ की कमाई की।

इसे भी पढ़ें: Dunki Vs Salaar Advance Booking: ‘डंकी’ को रिलीज से पहले लगा झटका, ‘सालार’ की 147% बढ़ी एडवांस बुकिंग, जानें कौन फिल्म मारेगी बाजी

120 करोड़ के बजट में बनी डंकी

आपको बता दें कि ‘डंकी’ की रिलीज के साथ ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस, पीके, 3 इडियट और संजू’ जैसी शानदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी फैंस के दिलों पर राज करने लग गए हैं। लोग उनकी निर्देशन की खूब तारीफ कर रहे हैं. डंकी फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जो उत्सुकता बनी हुई है, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि डंकी पहले हफ्ते में ही बजट के पैसे निकाल लेगी।

इसे भी पढ़ें: Dunki Review: शाहरुख खान की अगली ब्लॉक ब्लस्टर! ‘डंकी’ है भावनात्मक और कॉमेडी दृश्यों से भरी; फर्स्ट हाफ की जान हैं विक्की कौशल

अनुभव सिन्हा ने दी फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में प्रतिक्रिया शेयर करते हुए तुम बिन, रा वन, दस, भीड़, थप्पड़, मुल्क और आर्टिकल 15 फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि दफ्तर से आज 30 लोग गये डंकी देखने। मजा आ गया। राजू (राजकुमार हिरानी का निक नेम) की सहजता से ईर्ष्या होती है। निर्देशक के लिए सहज होना सबसे मुश्किल काम होता है। पन्नू साहब ने कमाल काम किया है। दरअसल सारे एक्टर कमाल हैं। वो सारे एक्टर, जिनसे मैं एक सीन की बात करता हूं, उन्हें उस एक्टर का सीन जा के देखना चाहिए जो शाहरुख का immigration interview करता है। कमाल। माफी मुझे अभी तक नाम पता नहीं है। पता कर लूंगा। विक्की ने बहुत बढ़िया काम किया है। फ़िल्म हंसाती है, रुलाती है और साथ-साथ घर आती है।

हर सीन में अपना सब कुछ डाल देना कोई उस से सीखे

उन्होंने आगे कहा किशाह रुख के बारे में क्या कहूं। मैं खुशनसीब हूँ कि मैंने उसके साथ 5 साल काम किया। अब मुझे पता नहीं है कि मैं उस शख्स को ज्यादा पसंद करता हूं या उस एक्टर को। वो शख्स इतना बड़ा स्टार है इतना बड़ा कि किसी भी देश में जाओ हिंदुस्तान को लोग उसके नाम से जानते हैं। पर फिर भी हर सीन में अपना सब कुछ डाल देना कोई उस से सीखे। छोटा सीन हो या बड़ा। सब कुछ डाल देता है। अपना सीन हो या किसी और का। उफ। किसी और के सीन में महत्व का एक कोना पकड़ लेना कोई उस से सीखे।
जा के देखें। ये swag वाली फिल्म नहीं है। उन फिल्मों में स्टार आप से दूर खड़ा होके करतब दिखाते हैं। ये वो फ़िल्म है, जिसमें किरदार पास आ के बैठ जाते हैं और छू पाते हैं आपको। जिंदाबाद राजू। पिछले दिनों लंदन में ही एक अफगान टैक्सी वाले से बातचीत हुई। वो ‘डंकी’ करके लंदन गया था 25 साल पहले। अब उसके पास लंदन का पासपोर्ट है। मैंने पूछा वापस जाने का मन होता है? उसने एक सांस नहीं ली और बोला ‘बिलकुल’। अपना देश अपना होता है। देखिए।

 

 

You may have missed