Indian Railways: रेल ट्रैक पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक, शताब्दी सहित कई ट्रेनें प्रभावित, जानें- क्या है पूरा मामला

पटियाला, BNM News: संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली-अमृतसर मुख्य रेलवे ट्रैक पर जालंधर में धरने के कारण दो दिन से पंजाब में रेल सेवा प्रभावित रही। अब किसान उठे तो इस रेल ट्रैक पर शनिवार सुबह राजपुरा के पास शंभू बार्डर पर (पंजाब-हरियाणा की सीमा) पूर्व सैनिक बैठ गए हैं। इसके कारण शताब्दी, शान-ए-पंजाब सहित कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर बाया चंडीगढ़ चलाया जा रहा है, जबकि कुछ ट्रेनों को अंबाला में रोका गया है।

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व आरपीएफ के जवान पहुंच गए हैं। प्रशासन उनसे बातचीत कर उन्हें धरना खत्म करने को कह रहा है। पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें शंभू बार्डर पर रोक दिया। इसके रोषस्वरूप वह ट्रैक पर बैठ गए। धरने के कारण रेल सेवा प्रभावित होने से स्टेशनों पर यात्री परेशान हैं और इधर-उधर भटक रहे हैं।
प्रदर्शन का असर लुधियाना के रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। लुधियाना आने वाली गई गाड़ियां इससे प्रभावित हो गई हैं। शताब्दी और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को अंबाला से चंडीगढ़ के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर भी यात्रियों को ट्रेन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

अंबाला की तरफ से आने वाली रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद

अंबाला की तरफ से आने वाली रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं अमृतसर से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे देरी से आने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

इन ट्रेनोंं के समय में हुई देरी

इनमें आम्रपाली एक्सप्रेस करीब 2:15 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 12716 करीब 2:45 घंटे, न्यू दिल्ली इंटरसिटी 12460 करीब डेढ़ घंटा, पश्चिम एक्सप्रेस 12926 एक घंटा 15 मिनट, अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11057 सवा 2 घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह से अमरपाली एक्सप्रेस के स्लीपर के छह डब्बे आगे आने की वजह से भी यात्रियों में भगदड़ सी मच गई, क्योंकि अमूमन इस रेलगाड़ी में स्लीपर के डिब्बे पीछे ही आते हैं और इस बार उन्हें आगे लगा दिया गया था।

You may have missed