Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 200 सीटों में से एक सीट पर क्यों नहीं हो रहा मतदान, जानिए चुनाव आयोग के नियम
जयपुर, BNM News: राजस्थान में चुनाव जारी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जोर आजमाइश कर रही है। वहां की 200 सीटों वाली विधानसभा में जो भी पार्टी जीतकर आएगी वो सत्ता में अपनी सरकार चलाएगी। हालांकि वहां पर हो रहे चुनाव में आज मात्र 199 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं ऐसा क्यों ? सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर 200 सीटों वाली विधानसभा में से मात्र 199 सीटों पर ही मतदान क्यों हो रहे हैं। जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया मताधिकार का प्रयोग। पत्नी के साथ पहुंचे वोट देने। सी स्कीम के सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के बूथ पर दिया वोट। जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ डाला वोट। वहीं, गहलोत ने कहा, ये चुनाव मोदी जी का नहीं है, ये विधानसभा चुनाव है। आज के बाद ये दिल्ली वाले सब गायब हो जाएंगे, हम 5 साल यहीं रहेंगे। गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट पर वोट डालने के बाद बोले, पूरा मामला अंडर करंट चल रहा है। हमने जो गारंटी दी थी जो कानून बनाए थी, जो स्कीमें थी उस पर मुहर लगेगी। इस पर सवाल पूछे जाने पर कि वसुंधरा राजे ने वोट डालने से पहले पूजा की तो उन्होंने कहा, पूजा पाठ तो सभी करते हैं। लेकिन जो माहौल है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सरकार हमारी बनेगी।
इस कारण एक सीट पर नहीं हो रही वोटिंग
राजनीतिक गलियारों में राज्य के इस चुनाव को राज और रिवाज बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। 199 सीटों पर हो रहे चुनाव में करीब डेढ़ सौ सीटों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।
1800 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
199 सीट पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां वोटरों की संख्या 5,25,38,105 है। राज्य में 36101 स्थानों पर कुल 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% वोटिंग
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। इस बीच सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% वोटिंग हुई है-
अजमेर-23.43%
अलवर-26.15%
बांसवाड़ा -26.37%
बारां 29.91%
बाडमेर-22.11%
भरतपुर 27.00%
भीलवाड़ा 27.00%
बीकानेर-24.52%
बूंदी 25.42%
चित्तौड़गढ़ .24.87%
चूरू- 25.09%
दौसा – 22.73%
धौलपुर -30.25%
डूंगरपुर 22.82%
गंगानगर 28.22%
हनुमानगढ़ -29.16 %
जयपुर. 25.19 %
जोधपुर-22.58 %
कोटा -26.97%
भाजपा बोली- वोट डालते समय कन्हैयालाल को याद रखें
चुनाव के दिन भाजपा ने कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए मतदाताओं से की अपील की है। भाजपा ने कहा कि वोट डालते समय मतदाता कन्हैयाला को याद रखें। भाजपा ने कहा कि राजस्थान में आपका वोट कन्हैया लाल जी को इंसाफ़ दिलाने के लिए होना चाहिए। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज जब आप वोट करें तो कन्हैयालाल जी के बारे में सोचें । यदि आप राजस्थान में ISIS शैली की हत्या नहीं चाहते हैं।