तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आइसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की दौड़ में

नई दिल्ली, जेएनएन। विश्व कप से अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नवंबर 2023 के लिए आइसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए नामित किया गया है। उनके साथ आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के दो सदस्य ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड भी इस दौड़ में हैं।
वनडे विश्व कप में शमी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 2023 क्रिकेट विश्व कप उन्होंने केवल सात पारियों में उनके नाम 24 विकेट थे। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के विरुद्ध 18 रन पर पांच विकेट लिए थे। इसी मैदान पर सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 57 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। इसके अलावा फाइनल में भी उन्होंने एक विकेट लिया था।

आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस सूची में

वहीं, ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में भी शानदार खेल दिखाया था और अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस साल नवंबर में उन्होंने पांच वनडे मैचों में 44 की औसत से 220 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक दोनों शामिल रहे। फाइनल में उन्होंने 120 गेंदों में शानदार 137 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
मैक्सवेल ने नवंबर में तीन वनडे मैचों में 152.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 204 की औसत से 204 रन बनाए, साथ ही दो विकेट भी लिए। भारत के खिलाफ सीरीज में दो टी-20 में, उन्होंने 207.14 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए। वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध उन्होंने अपने अकेले के दम पर जीत दिलाई थी।

You may have missed