किकेट मैदान में गौतम गंभीर और श्रीसंत भिड़े, अंपायरों को करना पड़ा हस्तक्षेप

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर और एस श्रीसंत मैदान पर बैटिंग और बॉलिंग से कमाल दिखाने के अलावा विराधी खिलाड़ियों के साथ टकराव के कारण भी चर्चा में रहे हैं। दोनों क्रिकेटर अब क्रिकेट मैदान में आपस में टकरा गए हैं, जिसमें श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर कुछ बड़े आरोप लगाए हैं.

दो खिलाड़ियों के बीच हुई तीखी बहस

इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच बुधवार को एलिमिनेटर मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी, जिसके बाद अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा था। एस श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाया है। श्रीसंत ने कहा कि गंभीर ने उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मुकाबले के दौरान मैदान पर उन्हें कई बार ‘फिक्सर’ कह कर बुलाया। ज्ञात हो कि एस श्रीसंत और गौतम गंभीर दोनों 2007 के टी-20 विश्वकप की विजेता टीम के सदस्य थे और दोनों ने फाइनल खेला था।

इंस्टाग्राम पर लाइव आए श्रीसंत

श्रीसंत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि गौतम लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर-फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो। मैंने सिर्फ यही कहा कि आप क्या कह रहे हो। मैं मजाकिया अंदाज में हसंता रहा। खुद को बेकसूर बताते हुए श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने गंभीर के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा और वो सिर्फ हंस रहे थे। जब अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने उनसे भी इसी भाषा में बात की। मैंने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कृपया सच का समर्थन करें। वह कई लोगों के साथ ऐसा करता रहा है। मुझे नहीं पता कि उसने यह क्यों शुरू किया और यह ओवर के अंत में हुआ।

श्रीसंत पर लगा था आजीवन प्रतिबंध

बता दें कि श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित संलिप्तता के कारण बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में इस प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था। इस मामले पर गंभीर ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी में अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, जब दुनिया का काम ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का हो तो मुस्कुराते रहो।

 

कुछ ही दिन पहले कर रहे थे तारीफ

दोनों खिलाड़ियों एस श्रीसंत और गौतम गंभीर की इस लड़ाई के बाद से श्रीसंत का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया है। एक यूट्यूब चैनल में वर्ल्ड कप को लेकर हो रही चर्चा में दोनों ही खिलाड़ी मौजूद थे। इस दौरान श्रीसंत लगातार गंभीर की तारीफ कर रहे थे और उन्हें ‘स्वीट’ बताया था। श्रीसंत ने साथ कहा था कि गंभीर हर खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं।

पहले भी विवादों में रहे हैं गंभीर

यह पहली बार नहीं है, जब गंभीर मैदान पर व्यवहार के कारण विवाद में घिरे हैं। आईपीएल के दौरान उनकी कई बार विराट कोहली से नोकझोंक हुई है। 2023 में लखनऊ में आईपीएल मैच के दौरान उनकी विराट से बहस हुई थी। गंभीर तब लखनऊ की टीम के मेंटर थे।

 

You may have missed