Haryana Election 2024: मतदान से एक दिन पहले सैलजा ने फिर मुख्यमंत्री पद पर की दावेदारी

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Haryana Election 2024: कांग्रेस की वरिष्ठ दलित नेता एवं सांसद कुमारी सैलजा ने मतदान से एक दिन पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी जताई है। उन्होंने कहा, मैं सीनियर नेता हूं। मेरा वजन इतना है कि कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। अगर कांग्रेस जीतती है तो मुख्मयंत्री का चयन पार्टी हाईकमान करेगा। लेकिन मुझे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। दूसरी तरफ, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह बात सही है कि कांग्रेस हाईकमान ही मुख्यमंत्री का चयन करता है। बता दें कि कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों सीएम पद के दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: जानें कैसे दूर हुई सैलजा की नाराजगी, किसने सुलझाया विवाद

सैलजा ने अपने सारे कार्यक्रम अलग ही किए

 

कुमारी सैलजा पिछले काफी समय से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रही हैं। टिकटों के वितरण में उपेक्षा तथा गलत चेहरों को टिकट वितरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कई दिनों तक चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी थी। राहुल गांधी के मनाने पर सैलजा करीब एक पखवाड़े के बाद असंध में उनकी रैली के मंच पर दिखाई दी थीं। इसके बाद सैलजा ने अपने सारे कार्यक्रम अलग ही किए। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी रैलियों में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पीठ थपथपाकर गए हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अचानक सोनिया गांधी से मिली सैलजा, हुड्डा गुट में मची खलबली

2005 में भजनलाल के अलावा दूसरा दिखता नहीं था

सैलजा ने बताया कि गुरुवार को उनकी नई दिल्ली में सोनिया गांधी से नहीं बल्कि राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। बताया कि मुझे पार्टी हाईकमान ने अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी के बारे में अवगत करा दिया था। मेरा वजन इतना है कि शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माना जा सकता है। मीडिया को लगता है कि जो 10 साल मुख्यमंत्री रह गया, उससे बड़ा कोई नेता नहीं है। 2005 तक भजनलाल थे, तब भी मीडिया वालों को भजनलाल ही दिखते थे। उनके अलावा कोई दूसरा दिखता नहीं था।

 

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: मान गईं कुमारी सैलजा: पार्टी से नाराजगी पर कहा- मैं कांग्रेस की सच्ची सिपाही, जल्द दिखूंगी मैदान में

यह भी पढ़ें: हरियाणा में मनोहर लाल का कुमारी सैलजा को ऑफर, सांसद को BJP में आने का न्योता

यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: सैलजा की चुप्पी से हरियाणा कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं: टिकट वितरण और जातिगत टिप्पणी से नाराज; प्रचार में नहीं दिख रहीं

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed