Haryana News: रेलवे स्क्रैप घोटाले में CBI ने 9 अफसरों और 3 फर्म प्रतिनिधियों पर दर्ज किया भ्रष्टाचार का केस

नरेन्द्र सहारण, अंबाला : Railway Scrap Scam: रेलवे जगाधरी वर्कशाप के स्क्रैप घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने नौ रेल अफसरों और तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है। अब इन अधिकारियों और कंपनियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। सीबीआइ चंडीगढ़ ने 26 अप्रैल 2024 को जांच शुरू की थी।
सीबीआइ की टीम ने नामजद आरोपितों के ठिकानों और जगाधरी वर्कशाप में सर्च अभियान चलाया। विजिलेंस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसी को सीबीआइ आगे बढ़ा रही है। सुबूतों को एकत्रित करने के बाद आरोपितों की धरपकड़ होगी। सीबीआइ यह भी चेक कर रही है कि यह खेल जगाधरी वर्कशाप के अलावा देश की अन्य वर्कशाप में तो नहीं चल रहा है। नामजद अफसरों के अलावा और कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

इस तरह होता था खेल

उत्तर रेलवे की जगाधरी वर्कशाप में स्क्रैप घोटाला सामने आया था। विजिलेंस ने तीन ट्रकों को पकड़ा था। इनमें नीलाम किए गए स्क्रैप का वजन अधिक था। विजिलेंस ने वर्कशाप के अंदर और बाहर निजी कांटे पर वजन कराया तो काफी अंतर पाया गया। जगाधरी वर्कशाप के अधिकारी अपने कांटे को ठीक होने का दावा करते रहे, जबकि बाद में जांच हुई तो पता चला कि कांटे में चिप लगा रखी थी। इस चिप के माध्यम से रेलवे का माल अधिक ट्रकों में लोड करके भेजा जाता था और नीलाम का पैसा खजाने में कम आता था। एक ट्रक में चालीस किलो, दूसरे में दस टन और तीसरे में करीब सात टन स्क्रैप लोड था। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने शोभन चौधुरी ने मामले को सीबीआइ से जांच कराने की सिफारिश कर दी थी।

इन अफसरों और कंपनी प्रतिनिधियों पर कसा शिकंजा

सीबीआइ ने जिन अफसरों पर मुकदमा दर्ज किया है, उनमें सीडीएमएस रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इन में अमृतपाल सिंह चीफ डिपो मेटीरियल सुपरवाइजर (सीडीएमएस) प्लानिंग जगाधरी वर्कशाप निवासी यमुनानगर, जसमिंदर पाल सिंह एएसआइ आरपीएफ, मेघराज सिंह सीडीएमएस सेल्स निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, मोहन लाल सीडीएमएस डिलीवर टीम मेंबर नोटिफाइड निवासी करनाल, गुरमीत सिंह सीडीएमएस/एडीसी इंचार्ज निवासी यमुनानगर, रमेश चंद्र सीडीएमएस/ एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल (एडीसी) निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश, विनोद कुमार आफिसर सुपरिंटेंडेंट सेल्स निवासी रोहतक, गुरमीत गुलाटी सीनियर स्टाक वेरिफिकेशन निवासी रोहतक, अरविंद कुमार एएसआइ आरपीएफ, चंद्र शेखर प्रतिनिधि मैसर्ज केसी एंड संस, रमेश कुमार प्रतिनिधि विशाल ट्रेडर्स, मनदीप एनुअल मेंटीनेंस कांट्रेक्टर (एएमसी) शामिल हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed