Haryana News: हरियाणा में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर हमला,​​​​​ ​​एस्कॉर्ट गाड़ी तोड़ी

नरेन्द्र सहारण, जींद। Haryana News: हरियाणा में जींद के उचाना हलके में प्रचार के लिए गई जननायक जनता पार्टी (JJP) की हिसार लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हमला किया गया है। इस दौरान गाड़ी पर बड़ी ईंट फेंकी गई, जिससे गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया। यहां ग्रामीणों और जजपा वर्करों में हाथापाई भी हुई। पार्टी ने महिला वर्करों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र चौटाला परिवार का गढ़ माना जाता है। यहां से ओमप्रकाश चौटाला भी 2009 में विधायक रहे हैं। इसके बाद 2019 में दुष्यंत चौटाला यहां से विधायक रहे और उपमुख्यमंत्री बने। ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में चौटाला परिवार पर हमला होना चिंतनीय है।

मौके पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला

मां नैना के काफिले पर हमले की खबर मिलते ही पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हमला कांग्रेसियों ने किया है। दुष्यंत ने बताया कि पथराव के बाद उचाना थाना प्रभारी को मामले से अवगत करवाया तो उन्होंने कहा कि जितने भी कार्यकर्ता हैं, सभी थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं। अब DGP से थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है।

जींद के उचाना में जजपा वर्करों और ग्रामीणों की हाथापाई। पथराव कर तोड़ी नैना चौटाला की एस्कॉर्ट गाड़ी। - Dainik Bhaskar

हुड्डा बोले,, नाराजगी जताने का तरीका गलत

वहीं, इस मामले में पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि लोग उनसे नाराज चल रहे हैं, लेकिन यह तरीका गलत था। इस तरह से रास्ता रोक कर हमला नहीं करना चाहिए था। लोगों को रोकना ही है तो लोकसभा में जाने से रोकें। हिसार के निवर्तमान सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी घटनाक्रम की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हिंसा लोकतांत्रिक व्यवस्था व किसान समाज की सोच के विपरीत है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर शरारती तत्वों की पहचान करने की अपील की है।

रास्ते में रोका गया नैना का काफिला

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जजपा प्रत्याशी एवं विधायक नैना चौटाला जींद के उचाना हलके में चुनाव प्रचार पर थीं। उचाना से दुष्यंत चौटाला विधायक हैं। यहां चौटाला परिवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र के परिवार के बीच राजनीतिक वर्चस्व की जंग चल रही है। नैना चौटाला शुक्रवार को घोघड़ियां गांव में गई थी। यहां पर पूर्व सरपंच रणधीर सिंह के घर पर उनका कार्यक्रम रखा गया था। घोघड़ियां में ही नैना चौटाला का विरोध किया गया। लेकिन यहां नैना ने लोगों को संबोधित किया और अगले गांव के लिए निकल गईं। नैना का काफिला गांव रोजखेड़ा में पहुंचा तो वहां पर पहले से ही कुछ ग्रामीण हाथों में काले झंडे लेकर खड़े थे। उन्होंने नैना चौटाला के काफिले को रोक लिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

काले झंडे दिखाते ग्रामीण।

पीछे से गाड़ी में आए लोगों ने बोला हमला

विरोध को देखते हुए गाड़ियों में सवार जजपा कार्यकर्ता बाहर निकल आए। बताते हैं कि इसी बीच कुछ लोग गाड़ी में भरकर पीछे से वहां पहुंचे और उनकी ओर से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसी बीच किसी ने पक्की ईंट उठा कर एक गाड़ी पर फेंक दी। इससे गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और वहां मौजूद पार्टी वर्करों व ग्रामीणों में हाथापाई हो गई। वर्करों ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले कांग्रेसी हैं। काफिले पर हमले के बाद धक्का-मुक्की में जजपा के उचाना हलका अध्यक्ष मुकेश समेत कई कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को उचाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

 

Tag- Haryana News, Jind Uchana News, Hisar News, Naina Chautala convoy attacked, Dushyana Chautala

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed