Haryana News: नहर में डूब रहे दोस्त को बचा खुद जान गंवाने वाले नायब सूबेदार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नरेन्द्र सहारण, टोहाना (फतेहाबाद) : Haryana News: नहर में डूब रहे दोस्त को बचाते समय जान गंवाने वाले नायब सूबेदार 27 वर्षीय मंजीत सिंह का रविवार को गमगीन माहौल व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने हवाई फायर कर सलामी दी। गांव हांसेवाला निवासी मंजीत सिंह जम्मू में सेना के नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत थे। तीन दिन पहले घर छुट्टी आए थे। गुरुवार को दो दोस्तों के साथ कुंदनपुरा हेड पर गए थे। इसी समय एक एक दोस्त ने नहर में नहाने की इच्छा जताई। जब वह डूबने लगा तो बाहर खड़े मंजीत सिंह ने नहर में छलांग लगाकर उसे सकुशल बचा लिया, लेकिन स्वयं पानी के तेज बहाव में बह गए। ग्रामीणों ने दिन-रात नहर में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। शनिवार देर रात्रि मंजीत का शव काजला हेड में लगे जाल में आकर अटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। रविवार को शव तिरंगे में लपेटकर सेना के वाहन में गांव हांसेवाला में उनके निवास पर लाया गया। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हंसेवाला गांव में नायब सुबेदार मनजीत सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। - Dainik Bhaskar

3 दिन से मनजीत की की जा रही थी तलाश

 

उकलाना के कुंदनपुरा हेड के पास मनजीत की चप्पल पड़ी हुई मिली। इसके बाद परिजनों को पता चला कि वह नहर में डूब गया है। तभी से मनजीत सिंह की तलाश की जा रही थी। 3 दिन से मनजीत को लेकर परिजनों का रोक-रोकर बुरा हाल था। मनजीत के चचेरे भाई राममेहर गिल ने बताया कि मनजीत अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। एक दोस्त पानी में डूब गया। मनजीत ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। मनजीत ने दोस्त को तो बचा लिया, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह खुद बह गया। मनजीत की पिछले 3 दिन से नहर में तलाश की जा रही थी।

दस वर्ष पहले खेल कोटे से सेना में भर्ती हुआ था मंजीत

 

ग्रामीणों ने बताया कि मंजीत के पिता का देहांत हो चुका है। मनजीत का एक बड़ा भाई भी है, वह खेती करता है। मंजीत बेहद मिलनसार स्वभाव के थे और उनमें शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था। अच्छे बाक्सर होने की वजह से खेल कोटे से ही दस वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में 338 मीडियम बटालियन आरटी जम्मू में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। अब वह एक सप्ताह के लिए शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे, लेकिन इस घटना ने पूरे गांव का झकझोर कर रख दिया।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed