Haryana Politics: करनाल में सीएम ने कसा रणदीप सुरजेवाला पर तंज, टीएमसी नेताओं पर लगाए आरोप

नरेन्द्र सहारण, करनाल। Haryana Politics: हरियाणा के करनाल में सोमवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर टिप्पणी की। उन्होंने कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला पर भी कटाक्ष करते हुए आईना भी दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने खनौरी में हुए किसानों के प्रदर्शन में शामिल तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर देश और प्रदेश का भाईचारा खराब करने का आरोप भी लगाया।

पहले भी हो चुकी सूरजेवाला की हालत खस्ता

 

हरियाणा में कांग्रेस की 80 सीटों वाले रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम नायब सिंह सैनी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला खुद ही बता दें कि कौन सी सीट पर लड़ेंगे, उनको पता चल जाएगा कि कांग्रेस की 80 सीटें आएगी या कितनी आएगी। जिस प्रकार से पहले सुरजेवाला की हालत खस्ता हुई है, चाहे वे कैथल से लड़े या जींद से या नरवाना से लड़ें, उनको लोगों ने आइना दिखाने का काम किया है। जब वे सत्ता के अंदर थे, तब उनमें बड़ा अहंकार था।

उनको नीचे गरीब व्यक्ति दिखाई नहीं देता था और हमें खुशी है कि उन्होंने जो समस्याएं गरीब लोगों के लिए पैदा की हुई थी, उनका हमने समाधान किया है। आज 100-100 गज के प्लॉट थे, जिसके लिए लोग लंबे समय से सफर कर रहे थे, कांग्रेस ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना बनाकर लोगों को लॉलीपॉप देने का काम किया था।

करनाल पहुंचने पर CM नायब सैनी का स्वागत करते DC उत्तम सिंह।

महात्मा गांधी का नाम भी डूबोने का किया काम

 

नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने तो महात्मा गांधी का भी नाम डुबोने का काम किया है, लोग लगातार चक्कर काट रहे थे और कांग्रेस को गाली दे रहे थे, क्योंकि प्लॉट के लिए कांग्रेस ने कह तो दिया था, लेकिन न तो कहीं पर प्लॉट है और न ही कहीं पर कागज है और न ही कहीं पर कब्जा है।

न ही पात्र का कोई कब्जा था, क्योंकि कब्जा भी कोई ओर ही किए बैठा था। कांग्रेस ने खाली बोल दिया कि प्लॉट ले लो। अब बीजेपी ने इसको सुनिश्चित किया है, कि हर व्यक्ति को उसका कब्जा भी हम देंगे। उसके कागज भी देंगे और 100 गज का प्लॉट भी देंगे। अगर कहीं पर जमीन नहीं है और पात्र जमीन खरीदेगा तो उसका एक लाख रुपया भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हिसार लोकसभा में हार पर हरियाणा भाजपा में घमासान, रणजीत चौटाला की कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, रणधीर पनिहार ने भी किया पलटवार

 

टीएमसी के ढर्रे पर चल रही कांग्रेस

हरियाणा के जींद के खनौरी में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसद पहुंचे, जिस पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने जिस तरह का काम बंगाल में किया है, उसी ढर्रे पर चलते हुए कांग्रेस ने काम किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इन्होंने देश के अंदर दलित और ओबीसी के आरक्षण को एक धर्म के आधार पर देने का काम किया है। यही काम कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक में किया है, यही काम टीएमसी की नेता बंगाल में अंदर कर रही है।

एक सोची समझी साजिश के तहत देश के अंदर एक इस प्रकार का भाईचारा खराब करने का काम किया जा रहा है। देश के लोग अब समझ चुके है, इन पार्टियों के नेताओं का चेहरा देख चुके है। आने वाले समय में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। जिस प्रकार इन्होंने झूठ बोलकर नीव खड़ी की है, यह ढह जाएगी।

करनाल में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते सीएम।

कांग्रेस और आप के बर्तन फूटे

 

कुरुक्षेत्र में सीट हारने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, इस सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उन लोगों का उद्देश्य देश या प्रदेश की सेवा करना नहीं था, वे अपने स्वार्थ के लिए एकत्र हुए थे। जब उनका स्वार्थ पूरा नहीं हुआ तो वे बर्तनों की तरह फूट पड़े। अगर वे जीत भी जाते तो भी वे साथ नहीं रह पाते, क्योंकि उनमें लड़ाई छिड़ जाती कि कौन पहले आएगा। उसमें लोगों को भी नुकसान होता और प्रदेश और देश को भी नुकसान होता। उन लोगों ने पाप किए हैं, भ्रष्टाचार किया है और ये लोग अपने पाप और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इकट्ठे हुए थे।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed