Haryana Politics: किरण चौधरी का बड़ा बयान: अब हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिखता, हुड्डा और राव दान सिंह पर भी बोला हमला

अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनतींं किरण चौधरी।
नरेन्द्र सहारण, भिवानी। Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की आहट से पहले ही राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मिलने लगे हैं। इसके संकेत कांग्रेस की तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने दिए हैं। इस किरण चौधरी ने कहा कि अब हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिखता है। साथ ही कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रभु इच्छा पर निर्भर है। किरण चौधरी ने सीएम पद के लिए कुमारी सैलजा की सराहना की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान राव दान सिंह पर भी हमला बोला
लोकसभा टिकटों के बंटवारे में षड्यंत्र रचे गए
भिवानी में रविवार को किरण चौधरी ने अपने आवास पर मीडिया से विस्तार से बातचीत की। किरण चौधरी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में कहा कि हरियाणा में लोकसभा टिकटों के बंटवारे में रंजिश निकालने के लिए साजिशें रची गर्इ और षड्यंत्र किए गए। किरण चौधरी ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में टिकटें सही बांटी गई होतीं तो भिवानी व गुरुग्राम सीटें कांग्रेस जीतती।
कुमारी सैलजा को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी
उन्होंने सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि राव दान सिंह बताएं कि वह अपने जिले की सभी विधानसभाओं से क्यों हारे? अपनी विधानसभा से क्यों हारे? अपने बूथ से क्यों हारे और तोशाम में अपने मामा के गांव से क्यों हारे? किरण ने कहा है कि तोशाम विधानसभा से खुद श्रुति बड़े मतों से हारी थी। इस बार तो हमने राव दान सिंह के लिए हार के इस अंतर को बहुत कम किया है।
अपने चुनाव का ध्यान रखें राव दान सिंह
राव दान सिंह द्वारा विधानसभा चुनाव में तोशाम में किरण चौधरी से विधानसभा में बदला लेने के संकेत पर किरण चौधरी ने हंस कर कटाक्ष किया। किरण चौधरी ने कहा कि हम तैयार हैं, उनका मोस्ट वेलकम है। साथ ही कहा कि उन्हें समय मिले तो जरूर आएं, लेकिन अपने चुनाव जीतने का भी ध्यान रखें।
हमारे कार्यकर्ताओं पर हराने का आरोप लगाना गलत
किरण चौधरी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाए हैं कि राव दान सिंह तो हमारी बेइज्जती करने पर तुले थे। उन्होंने कभी हमें कार्यक्रम में बुलाना तो दूर, न कोई सूचना दी न कभी फोन उठाया। ऐसे में हमारे कार्यकर्ताओं पर हराने का आरोप लगाना गलत है।
हुड्डा पर लगाए गंभीर आरोप
किरण ने बिना नाम लिए बेबाकी से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की 5 सीटें किसी नेता के कारण नहीं, बल्कि जनता में गुस्सा था और जनता ने खुद चुनाव लड़ा, इसलिए जीती। उन्होंने कहा कि टिकटें सही बंटती तो जीत और ज्यादा होती।
साथ ही कहा कि सोनीपत को कांग्रेस का गढ़ बताते हैं, जहां से पिछली बार कांग्रेस पार्टी हारी और इस बार 20-25 हजार की जीत मामूली अंतर से जीती है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि पिछले 10 साल में कैसे ये कांग्रेस पार्टी को 67 सीटों से तलहटी में लेकर आए हैं।
हमें मारने व मिटाने की कोशिश
किरण ने कहा कि भिवानी बंसीलाल का गढ़ है। पार्टी सर्वे में श्रुति 56 फीसदी व दान सिंह 32 फीसदी पर थे। श्रुति ने मेहनत भी की थी, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी समान श्रुति की टिकट सिर्फ इसलिए कटवाई कि कहीं मैं आगे न चली जाऊं। उन्होंने कहा कि हमारे साथ विश्वासघात हुआ। हमें मारने व मिटाने की कोशिश की गई।
हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नजर नहीं
किरण चौधरी ने कहा कि अब भी इन्होंने (हुड्डा) हर विधानसभा में 5-5 नेताओं को थापी मार कर प्रत्याशी बना रखा है, जबकि टिकट तो सिर्फ एक को मिलनी है। किरण चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में किसी धमाके से कम नहीं होगा। इन हालात के चलते उन्हें अब हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नजर नहीं आता।
बाद में कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि यह प्रभु इच्छा पर निर्भर है। किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कुमारी सैलजा सीएम पद के लिए सबसे लायक हैं। उन्होंने एक बार फिर हुड्डा और राव दानसिंह पर अप्रत्यक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि हमने ना पर्ची और ना खर्ची का सिस्टम चलाया। ना हमारे ऊपर जमीन हड़पने या सीएलयू के केस न ईडी के।
कांग्रेस में अभी दो गुट सक्रिय
हरियाणा कांग्रेस में अभी भी 2 गुट सक्रिय हैं। पहला गुट पूर्व सीएम हुड्डा का है। वहीं, दूसरा गुट कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का है, जिसे एसआरके गुट भी कहते हैं। हालांकि, सूबे में हुड्डा गुट सबसे शक्तिशाली है। यही वजह है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हुड्डा गुट का ही दबदबा रहा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन