Dhanush Yagya Mela: उत्तर रेलवे बरसठी, सरसरा का ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला आज से, सीता स्वयंवर से शुरू हुआ सांस्कृतिक आयोजन

बरसठी, BNM News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले  में उत्तर रेलवे बरसठी, ग्राम सभा (Sarsara Mela) में ज्ञान प्रचारक ड्रामा कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की रात कलाकारों ने सीता स्वयंवर, धनुष यज्ञ, राम विवाह प्रसंग का मंचन किया। श्रीराम चरित मानस के इस भावपूर्ण प्रसंग में प्रभु श्रीराम के धनुष तोड़ने पर जनकनंदिनी सीता राम के गले में वरमाला डालकर उनका वरण करती हैं। इस आनंदोत्सव के समय दर्शकों ने राम और सीता पर फूलों की वर्षा करते हुए जय सियाराम के जयकारे लगाए।

माता सीता के स्वयंवर में देश-विदेश के राजा, महाराजा, राजकुमार व योद्धा शामिल हुए। सभी ने शिव धनुष को उठाने की कोशिश की। उठाना तो दूर, वे इसे हिला तक नहीं सके। अंत में महर्षि विश्वामित्र की आज्ञा से राम उठे और धनुष को उठा कर ज्यों ही प्रत्यंचा चढ़ाने की कोशिश की, धनुष पलभर में ही टूट गया। धनुष टूटने व श्रीराम के गले में सीता के वरमाला डालते ही सभी देवताओं ने पुष्पों की वर्षा की। रामलीला प्रेमियों ने खूब आनंद लिया। रामलीला में धनुष यज्ञ की इस लीला को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी थी। प्रमोद तिवारी, भरत शर्मा, अखिलेश तिवारी, हौसिला प्रसाद पांडेय, रविशंकर गौड़ समेत अन्य कलाकारों के भूमिका की सराहना की गई। इसी प्रकार ज्ञान प्रचारक ड्राम कमेटी की ओर से उत्तर रेलवे बरसठी के रामलीला मंच पर ग्राम सरसरा के निवासियों द्वारा धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। धनुष टूटते ही पंडाल जय श्रीराम से गुंजायमान हो उठा। भगवान श्रीराम ने माता सीता के गले में जयमाल डाला। तो चारो ओर से पुष्प वर्षा होने लगी। कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष हैसिला प्रसाद पांडेय, डायरेक्टर भारत शर्मा, रविशंकर गौड़, प्रबंधक, ज्ञानचंद्र गौड़, बिपिन गुप्ता, विकास गौड़ सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

‘इज्जत के दुश्मन’ का मंचन आज

ज्ञान प्रचारक ड्रामा कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आज यानी 22 दिसंबर शुक्रवार को रात में इज्जत के दुश्मन नाटक का मंचम किया जाएगा। इसके साथ ही 23 दिसंबर को ‘रक्तबंधन’नाटक का मंचन होगा। नाटक का मंचन ग्रामीण कलाकारों द्वारा किया जाता है। इस मंचन के लिए गांव के डाक्टर, वकील, नेता, छात्र भूमिका निभाते हैं।

दो दिवसीय मेला आज से

ग्राम सरसरा में दो दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का आयोजन आज से शुरु होगा। मेला प्रबंधक ग्राम प्रधान अर्चना बिंद (Archana Bind) ने कहा कि आपसी सौहार्द और भाई चारे की भावना से विगत 40 वर्षों से ग्राम सभा के नागरिको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन बरसठी के परिसर में मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में आसपास से भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहते हैं। मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ज्ञान प्रचारक ड्रामा कमेटी के पदाधिकारियों के विमर्श कर व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। सभी आगंतुकों और दुकानदानों से अनुरोध है कि मेले में शांति व्यवस्था कायम करते हुए भाई चारा की मिशाल पेश करें।

You may have missed