Seema Haidar: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर संगम में चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, कहा- मैं महाकुंभ नहीं जा सकती, जानें-क्यों

नोएडा, बीएनएम न्यूजः प्यार की खातिर अपने 4 बच्चों को लेकर अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। ग्रेटर नोएडा में अब अपने नए पति सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा अक्सर हिंदू त्योहारों और रीति रिवाजों को निभाती दिखती हैं। इसी कड़ी में इस बार वह प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भी कुछ करने जा रही हैं।

सीमा और सचिन ने कुंभ में अपनी ओर से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का फैसला किया है। उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि हैदर महाकुंभ जाना चाहती थी लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रही। एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा सचिन की ओर से प्रसाद चढ़ाने के लिए मंगलवार को कुंभ का दौरा करेंगें।

सीमा हैदर गर्भवती है

इधर, सीमा और सचिन का केस लड़ने वाले एपी सिंह ने कहा, ‘बहुत खुशी की बात है कि जो दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है। उसमें सभी लोग स्नान कर रहे हैं। सीमा और सचिन की भी इच्छा थी कि वह संगम में स्नान करें। क्योंकि, सीमा हैदर गर्भवती है। इसलिए वहां जा नहीं सकती है। सचिन भी सीमा का ख्याल रख रहा है। ऐसे में दोनों ने 51 लीटर दूध मेरे माध्यम से गंगा में प्रवाहित करने का आग्रह किया है। मैं प्रयागराज पहुंचकर दोनों की तरफ से यह भेंट मां गंगा, यमुना और सरस्वती को चढाएंगे। इससे गाय, गंगा, गीता और गायत्री की पवित्रता बनी रहेगी।’

सीमा भी प्रयागराज गंगा स्नान करने जाएंगी

सीमा और सचिन ने भी वीडियो संदेश जारी किया है। सीमा ने कहा, ‘हमलोग तो जा नहीं सकते। लेकिन, हमदोनों की तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा। मैं कभी न कभी गंगा नहाने जरूर जाऊंगी। मैं देख रही हूं कि किस तरह लोगों में महाकुंभ को लेकर आस्था जुड़ी है। मैं जरूर गंगा नहाने प्रयागराज जाऊंगी। सचिन मीणा की तरफ से उनके वकील डॉ. ए पी सिंह कल यानी 21 जनवरी को को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में जाएंगे, अडाणी आज पहुंच रहे; आज योगी के मंत्रियों का होगा जमावड़ा 

शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया

सीमा हैदर का दावा है कि उसने मीणा से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है। इधर, मीणा ने कहा कि वे दोनों महाकुंभ में जाना चाहते थे और संगम – गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाना चाहते थे, लेकिन मैं नहीं जा सकता क्योंकि सीमा गर्भवती है और मुझे उसकी देखभाल करनी है।

2023 में पाकिस्तान से भारत आई सीमा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जकोबाबाद की रहने वाली सीमा हैदर ने मई 2023 में अपने बच्चों के साथ घर छोड़ दिया था और नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं।जुलाई में वह तब सुर्खियों में आई जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें मीणा के साथ रहते हुए पाया, जो अब उनका दूसरा पति है। इधर, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी लेने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है। सचिन का कहना है कि वे साल 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए मिले थे और दोनों ने शादी कर ली है।

सीमा क्यों चर्चा में आई 

सीमा पाकिस्तान में सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने बाली है। जो साल 2023 मई में अपने चार बच्चों साथ नेपाल के रास्ते भारत में आई। उसी साल जुलाई महीने में वह तब चर्चा में आई जब उसे सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया गया। सचिन ने बताया था कि वे साल 2019 में ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए मिले थे। और दोनों ने शादी कर ली है। तब से सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत में ही रह रही है।  इधर, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी लेने के लिए एक भारतीय वकील को नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में भीषण मुठभेड़, इनमें 1 करोड़ का इनामी सहित 15 से ज्यादा नक्सली ढेर

यह भी पढ़ेंः प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की फोटो वायरल, जानें- सांसद के भाई का दावा

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed