भाजपा विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS परी बिश्नोई, उदयपुर में शादी और 3 राज्यों में रिसेप्शन, नोट कर लीजिए पूरा कार्यक्रम

उदयपुर, बीएनएम न्यूज। IAS Pari Bishnoi And Bjp Mla Bhavya Bishnoi Weddingदेश में शाही शादी को लेकर राजस्थान में सबसे बड़ा नाम उदयपुर है, जहां हर साल देश के दिग्गज कारोबारी, अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, राजनीति से जुड़े युवा नेता शाही शादी करने यहां आते हैं। इनमें एक और जुड़ने जा रहा है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पौत्र एवं आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य विश्नोई की शादी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी परी विश्नोई से इसी महीने होने जा रही है।

तीन लाख से अधिक मेहमानों को न्यौता

बताया गया कि यह शादी 22 दिसम्बर को होने जा रही है। इसके लिए यहां के कुछ नामी रिसोर्ट को बुक कर लिया गया है। खास बात यह है कि इस शादी में भाग लेने के लिए 3 लाख लोगों से अधिक को निमंत्रण भेजा गया है। आईएएस परी की मां सुशीला विश्नोई नागौर जिले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में प्रभारी हैं। वह खुद नागौर जिले के अलाव गांव की है। आईएएस परी फिलहाल सिक्किम में एसडीएम हैं और उन्हें हाल ही हरियाणा कैडर मिला है।

3 रिसेप्शन पार्टी होगी

बताया गया कि विधायक भव्य विश्नोई तथा आईएएस परी की शादी के तीन रिसेप्शन होंगे। इनमें पहला रिसेप्शन 24 दिसम्बर को अजमेर जिले के पुष्कर में आयोजित होगा। जबकि दूसरा रिसेप्शन 26 दिसम्बर को हिसार जिले के आदमपुर में रखा गया है, जो भव्य विश्नोई का विधानसभा क्षेत्र है। जिसमें डेढ़ लाख लोगों को आमंत्रित किया गया है। तीसरा रिसेप्शन 27 दिसम्बर को नई दिल्ली मं आयेाजित होगा, जिसमें केन्द्रीय मंत्री, भाजपा के बड़े नेता तथा वीआईपी गेस्ट ही शामिल होंगे।

इन्होंने चुना शाही शादी के लिए उदयपुर

शाही शादी के लिए उदयपुर एक बड़ा डेस्टिनेशन है। यहां बड़ी संख्या में लोग प्री- वेडिंग शूट तथा शाही शादी के लिए आते हैं। इनमें बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड के सितारे भी शामिल हैं। हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने राज्यसभा के सांसद राघव चड्ढा से उदयपुर में ही फेरे लिए। इससे पहले देश से सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी ने भी अपनी बेटी की प्री वेडिंग उदयपुर में ही की। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, कंगना रनौत के भाई की भी शादी भी लेकसिटी में हुई। क्रिकेटर नवदीप सैनी ने भी हाल में प्रेमिका स्वाति अस्थाना के साथ फेरे लिए थे।

पहले सिक्किम में तैनात थीं परी, अब मिला हरियाणा कैडर

बता दें, राजस्थान की रहने वालीं आईएएस परी बिश्नोई सिक्किम में एसडीएम के पद पर तैनात थीं। कुछ महीने पहले परी को हरियाणा कैडर मिल गया है। वहीं बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की बात करें तो उन्होंने साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल की है।