Road Accident Bareilly: यूपी में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रही कार हाइवे पर ट्रक से टकराई, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत
बरेली, BNM News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां नैनीताल हाइवे पर कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई, जिसके बाद कार में सवार सभी लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 8 लोगों की मौत हुई है। एसएसपी की तरफ से भी पुष्टि की गई है।
बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हाइवे पर कार जाकर ट्रक से टकरा गई और फिर घिसटती हुई चली गई। इससे कार में आग लग गई। गाड़ी अंदर से सेंट्रली लॉक थी, जिससे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी की जलकर मौत हो गई। मृतकों को बाहर निकाल लिया गया है। इनमें 7 बड़े लोग और एक बच्चा है। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह करीब पांच फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी। डंपर भी लगभग इतनी ही तेज रफ्तार में था। वह कार को खींचकर 25 मीटर आगे तक ले गया। इस दौरान कार में आग लगी और वह डंपर में फंसकर रह गई।
मौके पर लग गया जाम
घटना के बाद नैनीताल हाईवे की एक लेन पूरी तरह बंद हो गई। एक ओर से आने वाले वाहन वहां फंस गए। सीओ चमन सिंह चावड़ा ने दूसरी लेन पर ही दोनों ओर के वाहनों को निकलवाना शुरू किया। रात एक बजे सभी शव निकाले जाने के बाद कार और डंपर को क्रेन के जरिये रास्ते से हटाया जा सका। इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।