IND vs AUS World Cup 2023 Final: इंतजार की घड़ी खत्म, आज ‘महासंग्राम’, जानें- जानें वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ी खास बातें

अहमदाबाद, BNM News: IND vs AUS World Cup 2023 Final: हर चार साल में एक दिन क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाता है। आज वही दिन फिर आ गया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है और क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड की दो दिग्गज टीमें टकराने वाली हैं। पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के बीच यह मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होना है। आज टीम इंडिया 2023 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। हर भारतीय टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि आज रोहित शर्मा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत का परचम लहराएं।

इस बड़े मुकाबले के पहले और बीच में कई सारे इवेंट्स हैं। एयर शो और दुआ लीपा की परफॉर्मेंस के साथ ही और भी बहुत कुछ है। देश-विदेश की कई बड़ी शख्सियतें भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने वाली हैं। फिर अहमदाबाद के जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, उसकी दर्शक क्षमता भी सवा लाख से ज्यादा है। ऐसे में इस मुकाबले के माहौल को शब्दों में बयां कर पाना असंभव ही होगा। अब तक हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल्स में शायद यह सबसे भव्य आयोजन साबित हो। आयोजन की भव्यता तो क्रिकेट के इस महामुकाबले का उत्साह बड़ा ही रही है, लेकिन असल रोमांच तभी शुरू होगा जब मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें चैंपियंस की तरह खेली हैं। टीम इंडिया ने अपने सभी 10 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में एंट्री की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार 8 मैच जीतते हुए चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाया है। क्रिकेट की दुनिया में दोनों टीमों की अच्छी खासी राइवलरी भी है।

कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

दोनों टीमों के बीच अब तक 150 मुकाबले हुए हैं। इनमें ज्यादातर जीत ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आई हैं। कंगारू टीम ने कुल 83 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम के हिस्से 57 जीत आई हैं। बाकी मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। वैसे, दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों को देखा जाए तो भारतीय टीम हावी रही है। टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं। जिस मैदान पर आज का फाइनल खेला जाना है, वहां भी यह दोनों टीमें तीन बार पहले भी टकरा चुकी हैं। यहां भी टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं।

विश्व कप फाइनल में टॉस हारना भारत के लिए शुभ

बात की जाए टॉस जीतकर विश्व कप जीतने वाली टीमों की तो सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है जब फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया हो। आठ बार टॉस हारने वाली टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत के लिए विश्व कप फाइनल में टॉस हारना शुभ रहा है। 1983 का फाइनल हो या 2011 का फाइनल, भारतीय कप्तान टॉस हारे थे, लेकिन ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया था। 1983 में जहां टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी, वहीं 2011 में भारत ने टॉस हारकर चेज किया था। 2003 विश्व कप के फाइनल में सौरव गांगुली ने टॉस जीता था और चेज करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच और ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैंस मना रहे होंगे कि रोहित टॉस हार जाएं।

भारत चौथी और ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

टीम इंडिया पिछले 6 मुकाबलों से समान प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर रही है। फाइनल मुकाबले में भी वह इसमें कोई बदलाव करना नहीं चाहेगी। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अहमदाबाद की पिच धीमी पाई जाती है तो शायद सिराज की जगह अश्विन खेल सकते हैं। उधर, कंगारू टीम में एक बदलाव संभावित है। मार्नस लाबुशेन की जगह मार्कस स्टोयनिस को एंट्री मिल सकती है।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/आर अश्विन।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन/मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

You may have missed