सन वैली में ‘स्पोर्ट्स डे’, छात्रों ने एरोबिक्स, योग मुद्राएं एवं ग्रैंड फिनाले का मनमोहक प्रदर्शन किया

गाजियाबाद, BNM News:  18 नवंबर,2023 सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली में ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रीति गोयल की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन उत्साह, शक्ति एवं प्रकाश की प्रतीक मशाल प्रज्वलन एवं शपथ के साथ किया गया। विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी, ताइक्वान्डो ड्रिल, रिब्बन ड्रिल, पीकॉक ड्रिल, रोबोटिक ड्रिल, अम्ब्रेला ड्रिल, हैंड-टर्टिंग कन्टे᠎म्प्ररि ड्रिल, एरोबिक्स, योग- मुद्राएं एवं ग्रैंड फिनाले का अत्यंत मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार अनेक दौड़-प्रतियोगिताएं- स्किपी हूप, बॉली कप रेस, श्रवण रेस, बैलेंसिंग स्टिक रेस, पिंग-पोंग रेस, ट्रेज़र हंटर रेस, ट्रांस्फ़र द पार्सल रेस, स्पाइरल रेस, 100 मीटर स्प्रिंट रेस,100 मीटर हर्डल रेस आयोजित की गई, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के सभी सदनों के मध्य 100 मीटर रिले रेस भी रखी गई। विद्यालय द्वारा सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन में विद्यार्थियों की आयु एवं सामर्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यापकों के मध्य हुई दौड़-प्रतियोगिता सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विजयी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक स्वरूप मैडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। आज़ाद हाउस को मार्च पास्ट की ट्रॉफी प्रदान की गई।
अंत में प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही जीवन में खेलों एवं योग के महत्त्व को समझाते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। पुस्तकीय शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थी अत्यंत जोश एवं आनंद से युक्त नजर आए। विद्यालय द्वारा खेल-भावना के साथ विद्यार्थियों में सक्रियता, सहयोग एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के संचरण हेतु प्रदत्त यह मंच वस्तुतः अत्यंत सराहनीय है।

You may have missed