IND vs SA: टीम इंडिया में होगा बदलाव, संजू सैमसन के लिए आखिरी मौका, इस खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका!
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। IND vs SA: गुरुवार 21 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और इसके लिए उसे प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी करने पड़ सकते हैं। सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर रहेंगी कि क्या तिलक वर्मा को फिर मौका मिलेगा? जनवरी 2022 में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में 0-3 से करारी शिकस्त मिली थी, तब 3 में से 2 मैच इसी मैदान पर हुए थे। उस सीरीज में भी कप्तान केएल राहुल थे और इस बार भी वो ही हैं। ऐसे में राहुल के लिए ये मैच और सीरीज का नतीजा उनके लिए खास होगा। वो इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। सवाल ये रहेगा कि वो प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करते हैं या उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं, जिन्होंने पहले और दूसरे मैच में मैदान पर कदम रखे थे।
तिलक की जगह पाटीदार की एंट्री?
सीरीज के दोनों मैचों में ओपनर के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ कोई असर नहीं डाल सके। हालांकि, उनके अलावा ओपनिंग के लिए कोई और विकल्प न होने के कारण गायकवाड़ को बरकरार रखा जाएगा। श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी की वजह से दूसरे और तीसरे वनडे से बाहर हैं. ऐसे में भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है। तिलक वर्मा ने सीरिज में खास प्रदर्शन नहीं किया। सीरीज के पहले मैच में उन्हें ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला क्योंकि टीम लक्ष्य तक पहुंच गई थी लेकिन दूसरे वनडे में स्विंग और बाउंस के सामने उनकी परेशानी साफ नजर आई और 30 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सके। ऐसे में क्या उन्हें फिर से मौका मिलेगा? उनकी जगह लेने के लिए मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार का विकल्प है। आईपीएल में विराट कोहली के साथ बैंगलुरू के लिए खेलने वाले रजत को पिछले 2 साल से टीम इंडिया में जगह का दावेदार माना जा रहा है। ये मैच उन्हें परखने का एक अच्छा मौका हो सकता है. पाटीदार ने 57 लिस्ट ए मैचों में 36 की औसत से करीब 2 हजार रन बनाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पाटीदार अच्छी फॉर्म में भी थे।
संजू सैमसन के लिए आखिरी मौका
वहीं संजू सैमसन इस मुकाबले में अलग रोल में दिखाई दे सकते हैं। बैटिंग ऑर्डर में संजू सैमसन को ऊपर भेजा जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो इस बल्लेबाज के लिए फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि उन्हें ज्यादा समय क्रीज पर बिताने का मौका मिल सकता है। दूसरे वनडे में उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वह असफल रहे। ऐसे में तीसरे वनडे में उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा सकता है. इस नंबर पर उन्हें हाथ खोलने का मौका मिलेगा. संजू नंबर एक से लेकर 7 नंबर पर किसी भी क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं.
चहल-सुंदर को मिलेगा मौका?
इनके अलावा ये देखना होगा कि क्या वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मौका मिलता है या नहीं? सुंदर को टी20 सीरीज में भी बेंच पर बैठना पड़ा था, जबकि चहल को सिर्फ वनडे के लिए चुना गया और शुरुआती दोनों मैचों में नहीं चुना गया। अब देखना है कि चहल को कब तक इंतजार करना पड़ता है क्योंकि टी20 में अब उन्हें चयन नहीं किया जा रहा है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।