IPL Auction Players List: दुबई में होगा ऑक्शन, IPL 2024 Auction में 333 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

मुंबई, बीएनएम न्यूज। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 Auction) से पहले होने वाले ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की बोली लगनी है, उनकी लिस्ट आ गई है! 19 दिसंबर को दुबई में इस बार आईपीएल का ऑक्शन होना है, जिसके लिए सभी 10 टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है। बीसीसीआई के अनुसार, इस बार कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।

टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह

अबकी बार दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। कुल 333 खिलाड़ियों में से 111 कैप्ड प्लेयर हैं, जबकि 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है, यानी 333 प्लेयर्स में से 77 खिलाड़ी ही बिकेंगे। आइपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

कई देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

इस बार आईपीएल ऑक्शन में वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले ट्रेविस हेड भी शामिल होंगे, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ का है। इनके अलावा स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल होंगे। इन सभी के बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल होंगे, जिन पर टीमें बोली लगा सकती हैं।

सभी टीमों ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की

इस लिस्ट में 23 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। बता दें कि ऑक्शन से कुछ वक्त पहले ही सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज किया गया था। इसमें सबसे ज्यादा कोलकाता राइडर्स के खिलाड़ी रहे। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर को मेंटर बनाए जाने का असर रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों पर भी दिखा।

बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले कई बड़े बदलाव भी हुए हैं। इनमें गुजरात टाइटन्स के हार्दिक पंड्या ऑक्शन से अपनी टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं, जबकि गुजरात टाइटन्स ने युवा शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। साथ ही 2024 में ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है।