Israel Hamas War: बंधकों को लेकर चालबाजी पर उतरा हमास, रिहाई के लिए स्थायी युद्धविराम की शर्त रखी

यरुशलम, एजेंसी। Isreal Hamas War:  गाजा से इजरायली बंधकों की रिहाई पर विचार-विमर्श का दौर पूरा नहीं हुआ है। अतिवादी संगठन हमास बंधकों को लेकर इजरायल सरकार पर बन रहे जनदबाव का फायदा उठाना चाहता है। वह बंधकों की रिहाई के बदले में गाजा में स्थायी युद्धविराम की शर्त रख रहा है। जबकि इजरायल एक सप्ताह के युद्धविराम और उसके बदले में 40 बंधकों को रिहा करने की बात कह रहा है। बंधकों की रिहाई के लिए हमास पर दबाव बनाने के लिए ही इजरायली सेना ने हाल के दिनों में गाजा में बड़े हमले किए हैं। इन हमलों के चलते वहां पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,057 हो गई है और 53,320 लोग घायल हैं। गाजा में इजरायल के भी 140 सैनिक मारे गए हैं।

इजरायली वायुसेना के हमले में चार लोग मारे गए

गाजा के उत्तरी और दक्षिणी भागों पर इजरायली सेना के हमले जारी हैं, वहां पर संचार सुविधाएं बाधित होने के कारण युद्ध क्षेत्र की बहुत कम सूचनाएं बाहर आ रही हैं। गाजा सिटी और खान यूनिस के कुछ भागों में इजरायली सेना को अभी मुकाबला झेलना पड़ रहा है। जबालिया शरणार्थी क्षेत्र में भी लड़ाई जारी है। रफाह में कार से जा रहे फलस्तीनियों पर इजरायली वायुसेना के हमले में चार लोग मारे गए हैं। खान यूनिस और रफाह में ताजा बमबारी की सूचना है। इस बीच गाजा में 73 वर्षीय बंधक की मौत होने की सूचना है। मृतक बंधक के पास इजरायल और अमेरिका की दोहरी नागरिकता थी। मौत के कारण का पता नहीं लग सका है।

इजरायली सेना ने अल-बुरेज खाली कराना शुरू किया

इजरायली सेना ने गाजा में अपनी कार्रवाई को विस्तार देते हुए अब मध्य भाग के अल- बुरेज शहर को घेरना शुरू किया है। वहां के लोगों से कहा गया है कि जान बचाने के लिए वे अपने घर छोड़कर दीर अल-बलाह जाकर वहां शरण लें। इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में हथियारों की तस्करी करने के मामले में अरब मूल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अवैध रूप से हथियारों के हजारों हिस्से वेस्ट बैंक के शहरों में लाए जहां उनसे हथियार तैयार किए गए।

अल अक्सा मस्जिद में नमाज पर पाबंदी का विरोध

यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर लगी पाबंदियों पर विरोध जताने के लिए शुक्रवार को पूर्वी यरुशलम की कई मस्जिदों के दरवाजे बंद रखे गए। इन मस्जिदों के प्रबंधन ने नमाज के लिए आए लोगों से अल अक्सा मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने के लिए कहा। कहा गया कि अगर अल अक्सा मस्जिद के भीतर न जा सकें तो बाहर ही नमाज पढ़कर धार्मिक रिवाज पूरा करें। इसके बाद अल अक्सा मस्जिद की ओर जा रहे युवाओं से इजरायली सुरक्षा बलों का टकराव भी हुआ लेकिन वह बड़ा रूप नहीं ले सका। विदित हो कि इजरायल ने अल अक्सा मस्जिद में युवाओं के नमाज पढ़ने पर रोक लगा रखी है।

उत्तरी गाजा में कोई अस्पताल काम नहीं कर रहा : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अधानम गेब्रेसस ने कहा है कि उत्तरी गाजा में अब कोई भी अस्पताल कार्य नहीं कर रहा है जबकि वहां पर युद्ध में प्रतिदिन दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं। हजारों की संख्या में पूर्व में घायल हुए लोग हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने संगठन के अधिकारियों द्वारा मौके से भेजी गई रिपोर्ट और वीडियो साझा करते हुए यह बात कही है। बताया कि संगठन के राहतकर्मी जब उत्तरी गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा और अल-अहली अस्पतालों में गए तो वहां पर हालात दिल दहला देने वाले थे। वहां पर अस्पताल के बाहर उन्हें तमाम लाशें और अस्पताल के फर्श पर जख्मों की पीड़ा से तड़पते लोग मिले। इन घायलों को बहुत मामूली इलाज मिल पा रहा है। इन अस्पतालों में एक महीने से ज्यादा से कोई आपरेशन नहीं हुआ है। इन अस्पतालों में जरूरी दवाएं नहीं हैं। दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासेर अस्पताल में घायलों और मृतकों को लाए जाने का सिलसिला टूट नहीं रहा है। वहां पर सीमित साधनों से इलाज हो रहा है।

 

You may have missed