Loksabha Election 2024: राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में पीएम मोदी ने दिया चुनावी जीत का मंत्र
नई दिल्ली, BNM News: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां दोनों पक्ष की ओर से शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में देशभर से जुटे पदाधिकारियों को ‘माइक्रो लेवल’ प्लान का चुनावी मंत्र दिया। उन्होंने पदाधिकारियों का सलाह दी कि राज्यों की जीत से अतिविश्वास में आने के बजाय जमीन पर मुस्तैद रहना होगा। भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक शुक्रवार शाम को पार्टी मुख्यालय में करीब साढ़े पांच घंटे चली, जिसमें लगभग डेढ़ घंटे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘पाठशाला’ चली।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में फीडबैक लिया
सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाली इस बैठक में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कुछ राज्यों के पदाधिकारियों से उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में फीडबैक लिया। साथ ही कहा कि इस यात्रा से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ें। जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें अंबेसडर बनाएं। खास तौर पर युवा, महिला, किसान और गरीब वर्ग को पार्टी से जोड़ने की रणनीति समझाते हुए पीएम ने माइक्रो लेवल प्लानिंग पर जोर दिया।
बूथ स्तर तक संगठन की सक्रियता आवश्यक
उन्होंने कहा कि बड़ी रैलियां हम सफलता से आयोजित कर लेते हैं, लेकिन भाजपा का वोट प्रतिशत 50 से ऊपर पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता को बढ़ाना होगा। बूथ स्तर तक संगठन की सक्रियता बहुत आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करते हुए बधाई दी। साथ ही आगाह भी किया कि इस जीत को लेकर अतिविश्वास में न आएं। सतत जनता के बीच सक्रियता, लाभार्थियों से संवाद और संगठन का समन्वय जमीनी स्तर पर मजबूत रखना होगा। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भी उपस्थित थे। भाजपा की यह बैठक शनिवार को भी होगी।