अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर, बीएएनम न्यूजः अनंतनाग जिले के कोकरनाग में शनिवार को आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए और तीन अन्य घायल हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। मुठभेड़स्थल वाले क्षेत्र में वर्षा होने से आतंकियों को मार गिराने में समय लग रहा है।
दो जवान शहीद, तीन जख्मी
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसमें पहले एक जवान के घायल होने की खबर आई थी, इसके कुछ देर बाद सामने आया कि एक और जवान जख्मी हो गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया था। सेना की ओर से जारी किए गए अपडेट में दो जवानों की शहादत की खबर आई, साथ ही तीन जवानों के जख्मी होने की भी जानकारी मिली।
सेना को आतंकियों की मौजूदगी का मिला था इनपुट
इससे पहले अनंतनाग में हुई मुठभेड़ को लेकर सेना ने बयान जारी किया था। सेना की ओर से कहा गया था कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF द्वारा शनिवार को सामान्य क्षेत्र कोकेरनाग, अनंतनाग में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं और उन्हें क्षेत्र से निकाल लिया गया है। ऑपरेशन अभी जारी है।
घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर खबर आई कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के कोकरनाग इलाके के अहलान गडोले में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ेंः बैंकिंग कानूनों में होगा बड़ा बदलाव, वित्त मंत्री ला रहीं ये नियम, मिलेगी खास सुविधा
यह भी पढ़ेंः मां-बाप के सामने मांग में भरा सिंदूर, शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन