Jaunpur News: जिलाधिकारी खुद पहुंचे फरियादी के घर, 7 वर्षों से लंबित वरासत के मामले को महज 2 घंटे में किया निस्तारण

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले की कमान संभालने के बाद नए जिलाधिकारी फूल एक्शन में चल रहे है, उनका फोकस जहां जिले के विकास, सरकारी योजनाओं का लाभ पत्रों तक पहुंचाने का है वही मृतकों के वारिसों का नाम खतौनी दर्ज करने का विशेष अभियान चला रहे है।

उन्हें सोमवार को शिकायत मिला एक व्यक्ति राजस्वकर्मी की गलतियों का खामियाजा बीते 7 वर्ष से झेल रहा है। डीएम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज खुद पीड़ित के घर पहुंच गए ग्रामीणों से तस्दीक करके खतौनी में उसका नाम दर्ज कराया।

खतौनी में गलत नाम हो गया था दर्ज

प्रेमचंद पुत्र सुंदरी प्रसाद निवासी पोखरियापुर जो जनसुनवाई कक्ष में 24 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के समक्ष उपस्थित हुए और अवगत कराया कि उनकी माता धर्मा देवी पत्नी सुंदरी प्रसाद के मृत्यु के पश्चात वरासत में उनके एकमात्र पुत्र प्रेमचन्द्र के स्थान पर त्रुटिवश ओमप्रकाश, जयप्रकाश पुत्र कुबेर दर्ज हो गया था। शिकायतकर्ता विगत 7 वर्षों से वरासत में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रयास कर रहा है।

जिलाधिकारी ने गांव में की खुली बैठक

जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने गम्भीरतापूर्वक प्रकरण का सन्दर्भ लेते हुए नायब तहसीलदार से प्रकरण के सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त की और इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं शिकायतकर्ता प्रेमचन्द्र के घर मौके पर पहुचकर खुली बैठक में तस्कीद कराते हुए प्रेमचंद पुत्र सुंदरी प्रसाद का नाम दर्ज कराने हेतु तहसीलदार और लेखपाल को निर्देशित किया कि नाम दर्ज करने के साथ ही तत्काल खतौनी उपलब्ध कराई जाए।

लेखपाल वरासत का मामला जल्द हल करें

इसके अलावा उन्होंने ग्राम पोखरियापुर के मृतक रमाशंकर और रामदुलार की जगह उनके वारिसों के नाम दर्ज करने के साथ ही उन्हें भी खतौनी देने के निर्देश दिए तथा लेखपाल को निर्देशित किया कि जिनके यहां भी मृतक के स्थान पर उनके वारिसों का नाम दर्ज कराना है, तत्काल कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गांव के वयोवृद्ध लोगो से मुलाकात की और गांव की कक्षा 8 की छात्रा मायनूर शेख से गणित से जुडे़ प्रश्न पूछे और प्रोत्साहित भी किया तथा मिड-डे-मील के संदर्भ में भी जानकारी ली।

इसके पूर्व जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत शिकायतों का सन्दर्भ लेते हुए 24 सितम्बर 2024 को सादिक पुत्र गेना निवासी ग्राम अजोरपुर तहसील केराकत जौनपुर के द्वारा वरासत के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा मृतक गेना के वारिस सादिक का नाम वरासत में दर्ज कर खतौनी में अंकित करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Janpur News: जौनपुर के नवागत जिलाधिकारी का निर्देश, मृतक के घर जाएं लेखपाल, खुली बैठक कराते हुए दर्ज कराएं वरासत

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed