Lucknow: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में गैर समुदाय के दोनों आरोपी गिरफ्तार, इनमें एक नाबालिग

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः नाबालिग छात्रा को कार से अगवाकर होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दोनों गैर समुदाय के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक नाबालिग है।

सरोजनीनगर की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी निजी स्कूल में से पांचवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता ने सोमवार को सरोजनीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि सोमवार दोपहर एक बजे जब उनकी बेटी स्कूल से लौट रही थी तभी इलाकाई निवासी दानिश और उसके 17 वर्षीय दोस्त ने उसे कार से अगवा कर लिया था।

दोनों आरोपी उसे कृष्णानगर स्थित होटल पैराडाइज शांति इन में ले गए थे, वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। विरोध पर वीडियो वायरल करने और माता-पिता की हत्या करने की धमकी दी थी। शाम करीब चार बजे पीड़िता को घर के पास छोड़कर भाग गए थे।

डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी दानिश और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश कर दानिश को जेल भेजा गया है। किशोर बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया है।

एक घंटे तक होटल में रखा था पीड़िता को

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोपहर करीब ढाई बजे कार से दोनों आरोपी पीड़िता को लेकर होटल पहुंचे। करीब एक घंटे तक वहां रखा। 3:30 बजे होटल से निकले। पीड़िता को कार में बैठाया और उसके घर के पास छोड़कर भाग गए। आरोपी दानिश प्राइवेट कार चालक है, जबकि किशोर नाई है।

फुटेज में पीड़िता और दोनों आरोपी दिखे

डीसीपी के मुताबिक होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गईं। इसमें दोनों आरोपी पीड़िता को होटल ले जाते और बाहर आते दिखे। इस दौरान जोर-जबरदस्ती करते नहीं दिखे। उधर, पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। बुधवार को कोर्ट में बयान कराए जाएंगे।

बीमारी की बात कहकर लिया था रूम

पुलिस के मुताबिक दानिश ने होटल में बुकिंग के दौरान अपनी आईडी लगाई थी। आमतौर पर होटल में नाबालिगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। लेकिन, यहां होटल स्टाफ ने दानिश के साथ तीन लोगों को एक कमरे में जाने दिया। इसमें एक किशोर था जबकि पीड़िता भी नाबालिग थी।

जब इस पहलू की जांच हुई तो पता चला कि तीनों ने बताया कि था कि उनके एक परिजन बीमार हैं। अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ देर के लिए रुकना है। इसलिए होटल वाले ने ज्यादा पूछताछ नहीं की। फिर भी एसीपी कृष्णानगर का कहना है कि प्रत्येक बिंदु की तफ्तीश की जा रही है। अगर होटल वाले की कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

आज कोर्ट में पीड़िता के दर्ज होंगे बयान

सरोजनीनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।

स्कूल से लौटते वक्त गैर समुदाय के युवकों ने किया था अपहरण

सरोजनीनगर निवासी 5वीं की छात्रा को गैर समुदाय के दो युवकों ने अपहरण कर होटल में गैंग रेप किया था। पिता ने इलाके के ही रहने वाले आरोपी कार चालक दानिश और 17 साल के नाई की दुकान पर काम करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पिता का कहना था कि सोमवार दोपहर एक बजे बेटी को स्कूल से लौटते वक्त दोनों ने अपहरण किया। उसके बाद होटल में ले जाकर गैंग रेप किया था। जहां उसका अश्लील वीडियो बनाया। विरोध पर वीडियो वायरल करने और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी धमकी दी थी।

यह भी पढ़ेंः सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 8.24 करोड़ की संपत्तियां जब्त, जानें- क्या है मामला

यह भी पढ़ेंः माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता को पैसा पहुंचाने के लिए मांगी 50 लाख की रंगदारी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed