Jaunpur News: जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत, धान की रोपाई कर रहे परिवार के 5 लोग झुलसे

जौनपुर, बीएनएम  न्यूजः जौनपुर के सुजानगंज क्षेत्र के नाहर मऊ गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। धान की रोपाई कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय मोनिका बिंद की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मोनिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के समय मोनिका, पूनम, मुनीराजी, विटोर और कुसुम अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। अचानक गिरी आकाशीय बिजली से सभी लोग बेहोश हो गए। ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

हादसे की खबर सुनकर मौके पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार और लेखपाल अंकित पटेल पहुंचे और निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं और मोनिका की असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सरकारी अधिकारियों ने भी घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और मृतका के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- जौनपुर में व्यक्ति की गला काटकर हत्या, नए मकान पर सोते समय घटना को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें- जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, पीछे से आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed