Kaithal News: माइनर टेल्स पर नही पहुंच रहा पानी, नाराज किसान सिचाई विभाग मे बैठै धरने पर

 

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा में किसानों को मानसून ने चकमा दिया है, साथ ही सिंचाई विभाग भी किसानों को खून के आंसू रुला रहा है। कैथल जिले के 20 गांव के किसान आज सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। नाराज किसानों ने कई बार शिकायत करने पर उनकी समस्याओं का समाधान न होने के कारण आज सिंचाई विभाग के मुख्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया है। खरक पांडवा के किसान सुखबीर ने बताया कि जिले के लगभग 20 गांव के किसान आज सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण दर-दर के ठाकरे खाते घूम रहे हैं। माइनर पर जरूरत से ज्यादा रायसूट लनगे से बीच रास्ते में माइनर से पानी चोरी होने के कारण माइनर के अंतिम छोर पर टेल्स में पानी नहीं पहुंचने पर नाराज किसानों ने आज धरने पर बैठने का कदम उठाया है।

न बरसात  न नहरी पानी 

 

नाराज किसान जरनैल  का  कहना है  बरसात न होने के कारण सबसे बड़ी समस्या का सामना किसान कर रहा है, बढ़ी महंगाई में जैसे-तैसे कर उन्होंने अपने खेतों में धान की फसल लगा तो दी है लेकिन इन खेतों में पानी न मिलना किसान को रुला रहा है। इस क्षेत्र के किसान या तो बरसात या फिर नहरी पानी पर ही आश्रित हैं। इस बार अभी तक सही बरसात हुई नहीं और सिंचाई विभाग माइनर में पानी छोड़ नहीं रहा।

जब तक टेल्स पर पानी नहीं पहुंचेगा धरने  बैठे रहेंगे

 

 

 

माइनर्स की टेल्स पर पानी नहीं पहुंचने से नाराज किसानों ने कहा कि जब तक सिंचाई विभाग व प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करते हुए किसानों को पानी उपलब्ध नहीं करवाते तब तक किसान सिंचाई विभाग के मुख्य अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे ।

 

माइनर की सफाई वह पानी की चोरी पर लगेगी रोक, एसडीओ  तरसेम गर्ग। 

जिला कैथल की सिंचाई विभाग में कार्यरत एसडीओ तरसेम गर्ग ने कहा की किसानों को टेल्स पर पानी उपलब्ध न होने का मामला हाल ही उनके संज्ञान में आया है,  उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से एक टीम गठित कर माइंनरस पर निरीक्षण करवा कर नहरी पानी की चोरी व माइनर पर लगे अवैध रायसूट पर करवाई की जाएगी।टैल्स पर पानी न पहुंचने की समस्या को जल्द ही निपटाकर किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

एस डी औ तरसेम गर्ग सिंचाई विभाग कैथल

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन