Jaunpur News: जौनपुर की शैली मिश्रा को मिस यूपी क्वीन का खिताब, वाराणसी की नेहा सिंह मिसेज यूपी क्वीन बनीं

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के एक होटल में मिस एंड मिसेज क्वीन सीजन -3 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के लिए चैरिटी शो और प्रदेश की बेटियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बनाना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने विजेताओं को ताज पहनाकर और उन्हें ट्रॉफी प्रदान की। दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट के संचालक राजेश कुमार को 1 लाख का चेक भी दिया गया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जीतीं विभिन्न खिताब और पुरस्कार

प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। पहला इंडियन राउंड, दूसरा टैलेंट राउंड और तीसरा वेस्टर्न राउंड था। सभी राउंडों में शैली मिश्रा ने मिस यूपी का खिताब जीता, जबकि नेहा सिंह ने मिसेज यूपी क्वीन का ताज पहना। इस कार्यक्रम में 15 मिस और 10 मिसेज ने यूपी से सिलेक्ट होकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में एकता सिंह मिसेज एशिया, एकता तिवारी मिसेस इंडिया, सोनल श्रीवास्तव मिसेज यूपी 2023, खुशबू प्रजापति मिस यूपी क्वीन 2023 शामिल थीं। टाइटल अवार्ड में आजमगढ़ की आयुषी गुप्ता मिस पूर्वांचल रहीं। पूजा सैनी ने मिसेज पूर्वांचल का ताज पहना।

अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन इंटरनेशनल एंकर दिव्यांशी पांडे और सलमान शेख ने किया। आयोजन के लिए मिनाज शेख को धन्यवाद दिया गया। मुख्य अतिथि स्नेहा उल्लाल ने कहा कि जौनपुर ने मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां आकर नए प्रतिभागियों को देखकर नयी ऊर्जा और हौसला मिला।

इस अवसर पर डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ अजीत कपूर, डॉ तेज सिंह, अमित गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव, हर्षवर्धन रघुवंशी, डॉ क्षितिज शर्मा, कोरियोग्राफर सागर शान, डॉ रंजना सिंह, सरला महेश्वरी, उर्वशी सिंह, बिट्टू दीदी, लक्ष्य गुप्ता, राहुल शेख, डॉ संदीप पांडे, ईशान मिश्रा अमरावती, तस्नीम फातिमा, वासु अग्रहरि, राजेश कुमार, नेहा सिंह, सरला महेश्वरी, श्रीकांत महेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed