Jaunpur News: जौनपुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 13.61 लाख की चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः  जौनपुर के शाहगंज में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 13 लाख 61 हजार रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी का आरोप कैश लोडिंग का काम करने वाले कर्मचारियों पर लगा है।

मामले की जांच में यह खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी ने 9 महीने पहले मृत कर्मचारी के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर यह वारदात अंजाम दी। पुलिस ने इस मामले में शशांक सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एटीएम में कैश लोडिंग का काम देखने वाली कंपनी हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लि. के बनारस ब्रांच प्रमुख पवन अजमानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी बैंकों के एटीएम में नकदी की आपूर्ति करती है।

शाहगंज के आजमगढ़ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में भी कैश लोडिंग का जिम्मा उनकी कंपनी का है। यहां पर कंपनी के कर्मचारी शुभम सिंह और आकाश संतोष दुबे नकदी लोडिंग का काम देख रहे थे।

12 अक्टूबर की घटना

पवन अजमानी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को एटीएम में 9 लाख रुपये की नकद आपूर्ति की गई थी। 11 अक्टूबर को कंपनी को सूचना मिली कि एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं। 12 अक्टूबर को शशांक सिंह नामक व्यक्ति ने एटीएम का वाल्ट खोलकर 13 लाख 61 हजार रुपये की चोरी की और फरार हो गया। आरोप है कि वाल्ट खोलने का पासवर्ड उसे कंपनी के कर्मचारी आकाश दुबे से मिला था।

मृत कर्मचारी के दस्तावेजों का दुरुपयोग

तहरीर में पवन अजमानी ने यह भी बताया कि शुभम सिंह, जिसका नाम इस कांड में सामने आया है की जनवरी माह में ही मृत्यु हो चुकी थी। चोरी की घटना के बाद ही कंपनी को यह जानकारी मिली कि आरोपी शशांक सिंह मृतक शुभम सिंह के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर रहा था। शुभम की मौत के बावजूद उसका नाम और पहचान वारदात के लिए इस्तेमाल किए गए।

पुलिस कर रही है जांच

कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपी शशांक सिंह और अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 70 साल के बुजुर्गों के लिए कब से शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, जानें- पूरी प्रक्रिया

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed