Jaunpur News: नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़ीं दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः  महराजगंज थाना क्षेत्र के एक महिला महाविद्यालय की बीए फाइनल में पढ़ने वाली दो छात्राओं को शनिवार को कोल्हुआ बाजार में ट्रैक्टर ने रौंद दिया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चालक और ट्रैक्टर दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक चालक नशे में धुत था।

पुलिस के मुताबिक सुजानगंज थाना क्षेत्र के मनिकापुर गांव की दो चचेरी बहन वंदना (22) पुत्री रोशनलाल निषाद और सुमन (18) पुत्री शोभनाथ निषाद एक महिला महाविद्यालय में बीए की छात्रा हैं। दोनों बहनों को उनके चचेरे भाई आनंद निषाद ने सुबह कॉलेज पहुंचाया था। छुट्टी के बाद दोनों एक ही बाइक से आनंद के साथ घर लौट रही थीं।

कोल्हूआ बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए आनंद ने बाइक रोकी। दोनों छात्राएं सड़क किनारे खड़ी थीं। आनंद सामान लेने दुकान में चला गया। इसी समय सुजानगंज की तरफ से एक ट्रैक्टर बेतहाशा आ रहा था और चालक शराब के नशे में धुत था।

सड़क किनारे खड़ी छात्राओं को दबाते हुए एक दुकान में जाकर भिड़ गया। आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई और ड्राइवर की तरफ बढ़ी। कोल्हुआ बाजार में स्टेट बैंक की चेकिंग कर रही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल दोनों छात्राओं को जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गई।

वहीं ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर भी थाने भेज दिया। सीएचसी में डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद ने वंदना को मृत घोषित कर दिया तथा सुमन को जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने अस्पताल में एक घंटे तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया।

ट्रैक्टर और चालक दोनों  हिरासत में

काफी मशक्कत के बाद प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और चालक दोनों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पांच महीने पहले वंदना की हुई थी शादी

सड़क दुर्घटना में मृत वंदना की शादी नवंबर में राम दयालगंज निवासी अजीत बिंद के साथ हुई थी। शादी के बाद वह मायके में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस घटना से परिजनों व ससुराल वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मिली धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्‍पी, सुरक्षा पर कही यह बात

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed