Jaunpur News: अनुराग यादव हत्याकांड के दो आरोपी लखनऊ से पकड़े गए, भारी मात्रा में धारदार हथियार भी बरामद

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में ताईक्वांडों खिलाड़ी हत्याकाण्ड के दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सूचना है कि अनुराग यादव हत्याकांड के 2 आरोपियों को अलीगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ है।

लखनऊ पुलिस ने जौनपुर पुलिस से संपर्क साधा और जौनपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस से दोनो हत्यारों सूरज यादव और रमेश यादव को अपने कस्टडी में ले लिया है और जौनपुर की ओर रवाना हो गई है।

गौरतलब है कि बीते कल गौराबादशाहपुर में हुई अनुराग यादव  की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुख्य आरोपी और उसका भाई मौके से फरार हो गया था। दो को पकड़ लिया गया है और सूत्र बता रहे हैं कि पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं।

 दो आरोपितों को लाने पुलिस टीम लखनऊ रवाना

मुख्य आरोपित रमेश यादव उसके भाई राजेश यादव दहला देने वाली वारदात के तुरंत बाद लखनऊ भाग गए थे। दोनों ने वहीं गुरुवार को अलीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया दोनों को लाने के लिए पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लेकर आएगी।

सुनियोजित ढंग से किया गया था हमला

गांव निवासी रामजीत यादव की पड़ोसी तीन सगे भाइयों लालता यादव, लाल मोहन यादव व राज कुमार यादव से कई वर्षों से भूमि संबंधी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर साजिश के तहत बुधवार की सुबह करीब सात बजे लालता व लाल मोहन ने अपने पुत्रोंं व भतीजे के साथ तलवार, लाठी-डंडे व अन्य धारदार असलहों से लैस होकर हमला कर दिया।राजेश यादव के ललकारने पर उसके भाई रमेश यादव ने तलवार के एक ही वार से रामजीत यादव के इकलौते पुत्र अनुराग यादव उर्फ छोटू का सिर धड़ से अलग कर दिया। मृत अनुराग यादव के चाचा रामजस यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

बेटे के मेडल को सीने से लगाकर रोते-रोते बेहोश हो गए पिता

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह जमीन विवाद में हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की हत्या के शोक में गांव के 60 घरों में चूल्हे नहीं जले। गांव में मातम छाया रहा। अनुराग के घर में परिजन बिलखते रहे। उसकी मां और बहन बेसुध नजर आई। अनुराग के पिता रामजीत बेटे के जीते हुए ताइक्वांडों मेडल को सीने से लगाकर रोते-रोते बेहोश हो गए। वहीं, मां आशा व बहने खुशबू, निधि, सुधा, लता व आराधना रोते-रोते बेसुध हो गईं। ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाते रहे।

गांव में दूसरे दिन भी कई घरों में नहीं जले चूल्हे

अनुराग यादव उर्फ छोटू की नृशंस हत्या से पूरा गांव दहशत के साए में है। गुरुवार को दूसरे दिन भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले। संवेदना जताने के लिए लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा। मृत अनुराग की मां आशा व बहनों का करुण क्रंदन हर किसी का कलेजा चीर रहा है।उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से एक ही मांग है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। अनुराग के शव का बुधवार की शाम को पिता रामजीत यादव के आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव फोर्स तैनात

छोटी दीपावली के दिन हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में दूसरे दिन भी पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। दोनों परिवारों के बीच आबादी व बंजर भूमि को लेकर 40 वर्षों से तनातनी चली आ रही थी।राजस्व विभाग की उदासीनता व पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते ऐसी खौफनाक घटना हुई। अनुराग के स्वजन का आरोप है कि पुलिस को बार-बार सूचना दी जा रही थी कि विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही थी।

क्या है मामला

कबीरुद्दीनपुर गांव के लालता यादव और रामजीत यादव के बीच करीब 30 साल से जमीन विवाद चल रहा है। घटना के एक दिन पूर्व मंगलवार को अनुराग ने दीपावली को लेकर अपने चचेरे भाई रामजस के साथ खेत में घास काटकर सफाई की थी। इसी बात को लेकर लालता यादव का बेटा रमेश तलवार से गर्दन काटकर अनुराग की हत्या कर दी।

आरोपी ने चचेरे भाई रामजस को भी तलवार से मारने के लिए दौड़ा लिया। रामजस ने विद्यालय के बाउंड्री से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने आरोपी रमेश के पिता लालता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार हुए हैं। मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।

यह भी पढ़ें- जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर तलवार से काटा, मां सिर सीने से लगाकर रोती रही, मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed