Kaiserganj Lok Sabha: कैसरगंज सीट से कटेगा बृजभूषण शरण सिंह का पत्ता! इसे टिकट देने पर विचार कर रही भाजपा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में गोंडा जिले की कैसरगंज सीट (Kaiserganj Lok Sabha Seat) इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) इस सीट से सांसद हैं। लेकिन भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

वहीं विपक्षी दल सपा भाजपा के पत्ते खोलने का इंतजार कर रहा हैं, हालांकि बसपा ने यहां से ब्राह्मण प्रत्याशी उतार कर सभी चौंका दिया है। इस सीट पर अब तक सस्पेंस बरकरार है। अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है।

कटेगा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट?

खबर है कि भाजपा मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण को कैसरगंज से टिकट दे सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि पार्टी आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से इस बारे में बात भी हुई है। भाजपा ने अब तक कैसरंज सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, वहीं समाजवादी पार्टी भी इसी बात का इंतजार कर रही है कि भाजपा किसे चुनती है। यही वजह है कि उसने भी अब तक इस सीट पर किसी चेहरे को नहीं उतारा है। कैसरगंज यूपी की हॉट सीट मानी जाती है, इसीलिए सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हैं।

कैसरगंज में भाजपा किस पर लगाएगी दांव?

इस सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है। ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है कि आखिर भाजपा किसे टिकट देगी। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि भाजपा इस बार बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह पर दांव लगा सकती है। कैसरगंज से भाजपा करण को चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि पार्टी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।सपा पहले ही कह चुकी है कि अगर भाजपा ने कैसरगंज से ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाया तो वह ठाकुर को टिकट देंगे। वह भाजपा के नहले पर दहला मारने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

बृजभूषण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि मेरी गलती क्या

इससे पहले टिकट काटे जाने की अटकलों पर बृजभूषण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि मेरी गलती क्या है। इससे पहले टिकट में देरी पर बृजभूषण ने कहा था, पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है। टिकट के लिए एक दावेदार मैं भी हूं। लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार कौन होगा।  हालांकि, बाद में पार्टी हाईकमान और बृजभूषण के बीच दिल्ली में भी बातचीत हुई और अब बेटे के टिकट को लेकर फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। बृजभूषण का कैसरगंज के अलावा आसपास की तीन-चार सीटों पर खासा प्रभाव है।

सीएम महाराष्ट्र दौरे पर, दिल्ली के फैसले पर टिकी नजर

टिकट तय होने की दौड़ लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चल रही है। सीएम के महाराष्ट्र चुनावी रैली में होने के कारण पार्टी के दिग्गज नेताओं को मायूसी ही हाथ लगी, वहीं दिल्ली से भविष्य तय होने की चर्चाएं जोर पकड़े रहीं। माना जा रहा है कि दिल्ली के दिग्गज बड़े फैसले की ओर बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की छह उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, कैसरगंज सीट से ये होंगे प्रत्याशी; देखें पूरी सूची

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed