Kaithal News: गर्मी के चलते कार में धमाके के साथ लगी आग, जिंदा जल गए पूर्व सरपंच
नरेन्द्र सहारण, कलायत (कैथल) : Kaithal News: हरियाणा के कैथल में गुरुवार को पूर्व सरपंच की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई । घटना कलायत बस स्टैंड के सामने श्मशान भूमि के पास की है। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भीषण गर्मी की वजह से मारुति 800 में धमाके के साथ आग लग गई। इसमें बालू गांव के पूर्व सरपंच रमेश कुमार (60) की जिंदा जलने से मौत हो गई। कार में एक के बाद कई धमाके हुए। पूर्व में हादसे के कारण रमेश ठीक से चल नहीं सकते थे, लेकिन गाड़ी चला लेते थे। कार पेड़ से सटे होने के कारण खिड़की नहीं खुल सकी और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। गाड़ी से आग की लपटों को देख बस अड्डा, निजी वाहन चालक स्टैंड और आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े। साथ ही सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि रमेश को बचा नहीं पाए।
कार पेड़ से सटे होने के कारण खिड़की नहीं खुल सकी
गांव निवासी प्रदीप जैलदार ने बताया कि दोपहर दो बजकर 42 मिनट पर किसी कार्य के लिए रमेश का उनके पास फोन आया। करीब आधे घंटा बाद उन्हें एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। रमेश कुमार अपने कार्यों के लिए सुबह करीब 10 बजे गांव से शहर के लिए निकले थे। कलायत पुलिस स्टेशन के साथ-साथ अन्य कार्यों को निपटाते हुए वह बस स्टैंड के पीछे श्री कपिल मुनि धाम मार्ग से पटवार भवन जा रहे थे। इसी दौरान श्मशान भूमि मुख्य द्वार के सामने गाड़ी में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
कार में आग लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद कलायत थाने के SHO इंस्पेक्टर रामनिवास मौके पर पहुंचे। व्यक्ति की अंदर जिंदा जलने से मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड को बुलाकर कार में लगी आग को बुझाया गया। कार के अगले हिस्से पर सरपंच नाम की प्लेट लगी हुई थी।
2016 में बने थे सरपंच
रमेश कुमार वर्ष 2016 में गांव बालू की गादड़ा पट्टी से सरपंच चुने गए थे। परिवार में पत्नी शीला देवी के साथ-साथ दो बेटे और एक बेटी है। कलायत के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि मारुति 800 में हुई आग की घटना के संबंध में स्वजन के बयान लिए गए हैं। इसके लिए उन्होंने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन