Kaithal News: कैथल जिला परिषद में 10 करोड़ रुपये का घोटाला, एक्सईएन व जेई सहित सात आरोपी गिरफ्तार

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल में करीब 10 करोड़ रुपए के सफाई घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को कार्रवाई की। घोटाले में शामिल पंचायती राज विभाग के एक्सईएन, जेई, अकाउंटेंट और ठेकेदारों समेत 7 को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लेने के लिए एसीबी की करीब 15 टीमें मैदान में उतरी हैं। एसीबी की कार्रवाई के बाद कैथल में मामले से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सिर्फ कागजों में खर्च दिखाए गए

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के समय वर्ष 2020-2021 में सरकार की ओर से जिला परिषद के माध्यम से गांवों में सफाई के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई थी। 2021 में जिला परिषद में 16 करोड़ 64 लाख रुपए की ग्रांट आई थी। इसमें से करीब 10 करोड़ की राशि गांवों में स्वच्छता अभियान पर खर्च होनी थी। यह पैसे कागजों में तो खर्च हुए दिखाए गए, लेकिन गांव में सफाई नहीं हुई। यही नहीं, फर्जी बिल तैयार कर 8 फर्मों को पैसे जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: अंबाला में मंत्री के आवास पर किसानों का धरना, साथियों की रिहाई की मांग; पंजाब में भी 16 जगह प्रदर्शन

भाजपा विधायक ने दी थी शिकायत

भाजपा के विधायक लीला राम की ओर से हरियाणा सरकार को इसको लेकर ​शिकायत दी गई थी। इसके बाद एसीबी को मामले की जांच सौंपी गई। एसीबी ने जांच के बाद अब कैथल में एसडीओ रहे रोहतक के पंचायती राज के एक्सईएन नवीन, कैथल में पंचायती राज के जेई रहे पिहोवा के जेई जसबीर सिंह, अकाउंटेंट कुलंवत, पंचायती राज के ठेकेदार गांव फरीदाबाद निवासी दिलबाग सिंह, गांव फतेहपुर निवासी अभय संधू, पूंडरी निवासी अनिल और राजेश को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी नवीन ने सबसे ज्यादा 78 लाख रुपए हड़पे थे। कैथल ACB के इंचार्ज महेंद्र ने बताया कि पूरे मामले के 15 आरोपी हैं। इसमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Hisar Loksabha Seat: नेताओं की नाराजगी से घटा मतदान, टिकट न मिलने पर हलकों से दूर रहे ये बड़े नेता; उनके गढ़ में दिखा असर

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed