Kerala Governor vs Chief Minister: केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री फिर आमने-सामने, एक दूसरे को लेकर कही यह बात
मल्लापुरम (केरल), एजेंसी। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन फिर आमने-सामने आ गए हैं। आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और माकपा के छात्र संगठन एसएफआइ को धौंसबाज करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह इन लोगों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केरल पुलिस देश में सबसे अच्छी है, लेकिन उसे अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है।
विजयन बोले- केंद्र से संपर्क कर राज्यपाल को वापस बुलाने का आग्रह करेंगे
इधर, कोल्लम में मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र सरकार से संपर्क करके केरल के राज्यपाल को वापस बुलाने का आग्रह करेगी। वह भड़काऊ बयान देकर दक्षिणी राज्य की शांति को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। माकपा ने भी आरिफ मोहम्मद पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राज्यपाल के पद के लिए अनुपयुक्त हैं।
इस पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को संवाददाताओं से पूछा, आपको पता है उनका (विजयन) इतिहास? वह कितने लोगों की हत्या के मामले से जुड़े रहे हैं? एक धौंसबाजी करने वाला क्या कहेगा? मैं कैसे भड़का रहा हूं? अगर मैं माकपा के लोगों को सदन में नामित कर दूं तो वह ठीक होगा?
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, केरल के सीएम और एसएफआइ हैं धौंसबाज
उन्होंने माकपा की छात्र इकाई एसएफआइ के कार्यकर्ताओं को भी धौंसबाज कहा है। खान ने कहा कि उनके खिलाफ किसी और छात्र संगठन ने विरोध क्यों नहीं किया, क्योंकि अकेले वही धौंस देते हैं। विश्वविद्यालय के गेस्टहाउस के बाहर मीडिया से उन्होंने कहा कि केरल पुलिस देश में सबसे अच्छी है। उसे दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि उसे काम ही नहीं करने दिया जा रहा।