महिला पुलिस अधिकारी ने पेश की मिशाल, मजदूर के बच्चे को कराया स्तनपान, पढ़ें पूरी खबर
कोच्चि, एजेंसी: कोच्चि महिला पुलिस थाने की सिविल पुलिस अधिकारी एम ए आर्य ने करुणा की एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने एक प्रवासी महिला के चार माह के शिशु को स्तनपान कराया। बच्चे की मां बीमार है और एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल की आइसीयू में भर्ती है।
पुलिस के अनुसार पटना की रहने वाली बीमार महिला के चार बच्चे हैं और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। इसलिए इन बच्चों को गुरुवार को कोच्चि सिटी विमेन्स स्टेशल लाया गया। पुलिस के अनुसार परिवार कुछ वक्त से केरल में रह रहा है और महिला का पति एक मामले में जेल में है। पुलिसकर्मियों ने तीन बड़े बच्चों को जहां भोजन मुहैया कराया वहीं भूख से बिलख रहे चार माह के शिशु को स्तनपान कराने का निर्णय स्वयं पुलिस अधिकारी ने लिया। सिटी पुलिस ने आर्या के इस कदम के लिए उसकी सराहना की है। पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बच्चों की कुशल क्षेम सुनिश्चित करते हुए उन्हें एक बाल देखभाल गृह में भेजा गया है। पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी की शिशु को गोद में लिए हुए की एक तस्वीर की साझा की है।
जानें- क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
पुलिस अधिकारी एम ए आर्या ने कहा कि भूख से बिलख रहा बच्चे को देखकर मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि मैं उसे स्तनपान कराना चाहती हूं। अधिकारी मेरे बात से सहमत हो गए और मैंने बच्चे को दूध पिलाया। मुझे खुशी है कि मैं बच्चे को दूध पिलाने में सक्षम हुई, क्योंकि मेरा नौ महीने का बच्चा भी है, जिसे मैं स्तनपान कराती हूं।
बच्चों को बालगृह भेजा
पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि अब बच्चों को बाल देखभाल गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि अधिक उपयुक्त वातावरण में उनका खयाल रखा जा सके। इसके साथ ही कोच्चि पुलिस ने पुलिस ने उस पल की एक तस्वीर भी साझा की है, आर्या बच्चे को स्तनपान करा रही थीं।