भाजपा के 11 नेताओं को कुमारी सैलजा का मानहानि नोटिस: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी बोलीं-माफी मांगे, जानें क्या है मामला

कुमारी सैलजा

रायपुर, बीएनएम न्यूज। हरियाणा में 25 मई को मतदान की तिथि करीब आ रही है। ऐसे में दोनों पक्षों द्वारा आरोप- प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी और हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने 11 भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैलजा पर कोयला और शराब घोटाले को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान सैलजा पर पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था।

नेताओं को दो दिन में माफी मांगने के लिए कहा

जिन नेताओं को नोटिस जारी हुआ है, वो पहले कांग्रेस में थे। बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। सैलजा ने कहा कि, सभी नेता दो दिनों में माफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा है कि इस नोटिस से वे डरने वाले नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को नोटिस

सैलजा के वकील ने पूर्व विधायक शिशुपाल शौरी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पांडेय, अजय बंसल और अरुण सिंह नोटिस भेजा है।

2 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी

सैलजा ने अपने नोटिस में कहा कि ये तमाम नेता दो दिन के भीतर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो इन नेताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को सिरसा लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारी सौंपी है।

इसे भी पढ़ें: Weather Update: हरियाणा के 12 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी; 15 जिलों में लू का अलर्ट, पंजाब के स्कूलों में भी छुटि्टयों का ऐलान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed