Lok Sabha Election 2024: बदायूं में सपा और BJP में कौन जीतेगा चुनाव? वकीलों में लगी 2 लाख की शर्त, हुई लिखापढ़ी

बदायूं, बीएनएम न्यूज। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आम लोगों के बीच खूब बहसबाजी देखने को मिल रही है। चुनाव को लेकर लोग दो खेमे में बंट गए हैं। ऐसे एक मामले में बदायूं में लोकसभा चुनाव को लेकर दो अधिवक्ताओं के बीच भाजपा और सपा प्रत्याशी की जीत-हार को लेकर शर्त लगी है। यह शर्त दो लाख रुपए की है। 4 जून को परिणाम घोषित होने के बाद हारने वाला जीतने वाले को यह रकम देगा। दोनों वकीलों ने 10 रुपए के स्टांप पर इसकी नोटरी भी कराई है। दो गवाह भी इस शपथपत्र में शामिल किए गए हैं।

वकीलों की बहसबाजी दो लाख रुपये की शर्त तक पहुंची

दरअसल, बदायूं सीट से दुर्विजय शाक्य भाजपा प्रत्याशी हैं। वहीं इंडिया गठबंधन ने सपा से आदित्य यादव को मैदान में उतारा है, जो सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के बेटे हैं । दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। कौन यह चुनाव जीतेगा, इसी बात को लेकर अधिवक्ताओं के बीच हुई बहसबाजी दो लाख रुपये की शर्त तक पहुंच गई। उझानी कस्बा के गौतमपुरी मोहल्ला निवासी दिवाकर वर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ टिल्लन वर्मा भाजपा उम्मीदवार के समर्थक हैं। उन्होंने दुर्विजय शाक्य के जीतने का दावा किया है। दोनों वकीलों ने बकायदा शर्त को लेकर 10 रुपए के स्टांप पर इसकी नोटरी भी कराई है।

दोनों में अनुबंध हुआ तो गवाह भी बनाए गए

वहीं उझानी के ही गांव बरामलदेव निवासी अधिवक्ता सत्येंद्रपाल ने सपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। दोनों के बीच यह शर्त लगी है कि अगर दुर्विजय शाक्य जीते तो सत्येंद्र पाल दिवाकर को दो लाख रुपये देंगे, जबकि आदित्य यादव जीते तो इतनी ही रकम दिवाकर वर्मा सत्येंद्र पाल को देंगे। जब दोनों में अनुबंध हुआ तो इसमें गवाह भी बनाए गए हैं। इनमें अधिवक्ता पवन कुमार और विश्वनाथ मौर्य गवाह हैं। दोनों तरफ के एक-एक गवाह हैं। हार-जीत के फैसले के बाद 15 दिन में यह रकम देनी होगी। शपथ-पत्र में यह भी लिखा है कि चुनाव में किसी प्रकार की धांधलेबाजी होती है तो अनुबंध निरस्त समझा जाएगा।

मोदी ने हिंदुस्तान का मान-सम्मान बढ़ाया

वीं अधिवक्ता दिवाकर वर्मा के मुताबिक ये चुनाव राष्ट्र को आगे ले जाने का चुनाव है। पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। दुनिया में मोदी ने हिन्दुस्तान का मान सम्मान बढ़ाया है। 2014 से पहले हमारी माता बहनों की आंखें चूल्हे से खराब हो जाती थीं। मोदी ने उन्हें गैस चूल्हा दिया, गरीबों को आवास दिया। हमारा देश मजबूत हुआ है।

दिवाकर की शर्त की बात है कि दुर्विजय शाक्य जीत रहे हैं, ये हमें पता है। दुर्विजय किसान के बेटे हैं और वो गरीबों को परेशानी समझते हैं। हमारे साथी से दो लाख की शर्त लगी है और यह रकम हम जीतने वाले हैं।

इस बार संविधान बचाने की बात है

अधिवक्ता सत्येंद्र पाल के मुताबिक इस बार का जो मामला है, वो संविधान और लोकतंत्र बचाने का मामला है। इस जगह प्रधानमंत्री और अमित शाह बयान पर बयान दे रहे हैं कि लोकसभा सीटों को चार सौ पार लाना है। इस समय सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हैं। बेरोजगारी अहम मुद्दा है। महंगाई चरम पर है। छोटा आदमी बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहा है। इस वक्त बदलाव की ओर पब्लिक का रुख है। इस बार संविधान को ध्यान में रखते हुए बदलाव की ओर वोटिंग करेंगे। हमारे प्रत्याशी आदित्य यादव अच्छे बहुमत से जीतेंगे। एडवोकेट दिवाकर वर्मा से हमारी शर्त लगी है। गठबंधन के उम्मीदवार आदित्य यादव कम से कम दो लाख वोटों से जीतेंगे।

 

Tag- Badaun Loksabha Seat, Lok Sabha Election 2024, bet on Lok Sabha Election, Durvijay Shakya, Aditya Yadav, Diwakar Verma, Diwakar Verma, Satyendra Pal

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed