बिहार में योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रास्ता भटका, जानिए फिर क्या हुआ

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया। हालांकि कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर को सही दिशा ले जाया गया। पायलट ने समय रहते से सबकुछ कंट्रोल में कर लिया। इस कारण सीएम योगी को पूर्वी चंपारण पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। गुरुवार को चुनाव प्रचार थमने से कुछ देर पहले ही वह मंच पर पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया।

दूसरी जगह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा हेलीकॉप्टर

यूपी के सीएम  योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार आने के दौरान उनका हेलीकॉप्टर रास्ता भटककर अपने गंतव्य स्थान के बजाए दूसरी जगह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया था। सीएम योगी ने बिहार के दो लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया। रास्ता भटकने के काऱण हुई देर के कारण उन्होंने  शाम छह बजे प्रचार समाप्त होने में बस कुछ ही मिनट पहले पूर्वी चंपारण में रैली की।

कैसे भटका हेलीकॉप्टर?

दरअसल, गुरुवार को भाजपा द्वारा जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी को पहले  बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रैली के लिए आना था और इसके बाद पश्चिम चंपारण में एक रैली के साथ अपनी यात्रा समाप्त करनी थी। हालांकि, हुई इसका ठीक उल्टा। सीएम योगी का हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया और पहले पश्चिम चंपारण पहुंच गया।

सीएम योगी क्या बोले?

बिहार में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बारे में खुद जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सवेरे (ओडिशा में) पुरी गया और वहां से फिर एक और लोकसभा क्षेत्र में जाने के बाद मैं यहां आ रहा था कि हेलीकॉप्टर रास्ता भटककर दूसरे क्षेत्र में चला गया।

सीएम योगी ने बोला- राजद सुप्रीमो पर हमला

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चंपारण की देवतुल्य जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा-एनडीए आवश्यक है। चंपारण की राष्ट्रवादी जनता का एक ही उद्घोष है- फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार! यहां का जन-उत्साह स्पष्ट कर रहा है कि यहां पुनः कमल ही खिलेगा।

इतना ही नहीं सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा है कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे। आपके आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी राजद और कांग्रेस, दोनों कर चुके हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ेंः 12 राज्यों में कमल खिलाने पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed