Loksabha Election 2024: आखिरकार हुआ तय, अमेठी से भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, इस दिन करेंगे नामांकन

लखनऊ, बीएनएम न्यूज : Loksabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमेठी से चुनाव लड़ना अब तय माना जा रहा है। इस संदर्भ में केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से प्रदेश कांग्रेस को संकेत भी दे दिए गए हैं। राहुल संभवतः पहली मई को नामांकन करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने पर पार्टी ने मुहर लगा दी है, लेकिन रायबरेली से प्रियंका वाड्रा के चुनाव लड़ने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। 27 अप्रैल तक दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।

अमेठी से 13 बार कांग्रेस और दो बार भाजपा चुनाव जीती

अमेठी की सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। 1967 में अस्तित्व में आई इस सीट पर पहला चुनाव कांग्रेस ने जीता था। इसके बाद से लेकर अभी तक 13 बार कांग्रेस और दो बार भाजपा इस सीट पर चुनाव जीती है। 1980 में संजय गांधी ने इस सीट पर चुनाव जीता था। उसके बाद 1984-89-91 में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने जीत दर्ज की थी। 1999 का चुनाव सोनिया गांधी ने जीता था, इसके बाद 2004-09 और 2014 का चुनाव राहुल गांधी ने जीता था। 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी ने उन्हें 55,120 वोटों से हरा दिया था। 2019 में वह दो स्थानों से चुनाव लड़ा था और वर्तमान में केरल की वायनाड से सांसद हैं और वहां से इस बार भी लड़ रहे हैं।

27 तक घोषणा होने की उम्मीद

राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की वजह से संभावना जताई जा रही थी कि शायद उनके स्थान पर कांग्रेस किसी और को प्रत्याशी बनाए। सपा के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस प्रदेश की 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। रायबरेली और अमेठी को छोड़कर बाकी 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। 20 मई को मतदान होगा। इस बारे में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी डा.सीपी राय का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका दोनों को प्रत्याशी बनाने की मांग केंद्रीय नेतृत्व से की जा चुकी है, 27 तक घोषणा होने की उम्मीद है।

राबर्ट वाड्रा को अमेठी से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की मांग, लगे बैनर-पोस्टर

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा। अमेठी से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति इरानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी का इंतजार है। राहुल गांधी के नाम के चर्चा के बीच बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा को अमेठी से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग वाले बैनर-पोस्टर अमेठी शहर, पार्टी कार्यालय व गौरीगंज के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे। बैनर में अमेठी की जनता करे पुकार, राबर्ट वाड्रा अबकी बार का नारा लिखा हुआ था। निवेदक में अमेठी की जनता दर्शाया गया है। इससे पहले भी इंटरनेट मीडिया पर फोटो और वीडियो तेजी से प्रसारित हुआ था, जिसमें राबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़वाने की मांग की गई थी। प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कांग्रेस की तरफ से कोई बैनर नहीं लगवाया गया है।

 

Tag- Loksabha Election 2024, Rahul Gandhi, Amethi Loksabha Seat, Priyanaka Gandhi, Raibarily

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed