LS Election Haryana: लोकतंत्र का गला घोंटने में मौजूदा सरकार ने नहीं छोड़ी कोई कसर : सचिन पायलट

सचिन पायलट।

नरेन्द्र सहारण, फतेहाबाद : LS Election Haryana: लोकतंत्र वहां मजबूत होता है, जहां की न्यायपालिका मजबूत हो, संविधान मजबूत हो, मीडिया मजबूत हो, लेकिन मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। विपक्ष को खत्म करने के लिए सरकार ने जो हथकंडे अपनाए हैं, वो आज तक के इतिहास में किसी राजनीतिक दल ने नहीं अपनाए होंगे। जनता ने अब मन बना लिया है कि इस तानाशाह व पूंजीपति घरानों की सरकार को उखाड़ फेकना है।

कुमारी सैलजा के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

 

ये बातें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टांक विधानसभा से विधायक सचिन पायलट ने फतेहाबाद के भूना इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सचिन पायलट ने इस दौरान लोगों से आह्वान किया कि वो कुमारी सैलजा को वोट देकर सिरसा से सांसद बनाएं।

तीनों काले कानून वापस लेने पड़े

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में इस सरकार ने कोई ऐसी नीति नहीं बनाई, जो जनहित में हो। किसान हितैषी होने का दम भरने वाली सरकार ने चंद पूंजीपति घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सर्वप्रथम तीन काले कानून लेकर आई। किसानों के विरोध के बाद दबाव में देश के मुखिया को जनता के समक्ष आकर तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। यही नहीं, सरकार किसानों को फसलों के भाव तक नहीं दिलवा पाई। यही नहीं जब-जब अन्नदाता ने अपने हकों के लिए आवाज उठाई तो इस सरकार ने गोलियों से, लाठियों से, पानी की बौछारों से और न जाने कितने तरीकों से किसान को प्रताड़ित किया।

करोड़ों बेरोजगारों की फौज जरूर खड़ी कर दी

सचिन पायलट ने कहा कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन करोड़ों बेरोजगारों की फौज जरूर खड़ी कर दी। उन्होंने कहा कि जो लोग अब 400 पार का नारा दे रहे हैं, वो हार की बौखलाहट में आकर दे रहे हैं। इन लोगों को इस बात का अहसास हो चुका है कि इस बार इतनी आसानी से उनकी दाल नहीं गलने वाली है। पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में एमएसपी की गारंटी होगी। कालाबाजारी करने वालों की दुकानें बंद होगी और नया कानून बनेगा। कानून बनेगा तो तय रेट से कम किसान की फसल नहीं बिकेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, राष्ट्रीय सचिव विनीत पूनियां सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed