Jaunpur News: जौनपुर में नायब तहसीलदार समेत पत्नी और पिता का अपहरण, कार सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

Naib Tehsildar Kidnapped in Jaunpur

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता, पति-पत्नी का कार सवार बदमाशों ने सोमवार की देर रात अपहरण कर लिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं बदमाशों ने बच्चों को छोड़ दिया। पुलिस मामले को लेन देन का विवाद बताते हुए जांच में जुटी है।

यह है मामला

मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चका जयपालपर गांव में जीतलाल पटेल के मकान में बतौर किरायेदार रह रहे पति पत्नी व युवक के पिता का अपहरण कर लिया गया है। कार सवार बदमाशों ने देर रात घर के सामने गाड़ी खड़ी कर दरवाजा खटखटाया। घर के लोगों ने दरवाजा खोला तो बदमाश लोगों पर टूट पड़े और बीपी यादव (38), पत्नी दीपा यादव (35) व बीपी यादव के पिता भागीरथी (60) का अपहरण कर लिया और कार में लेकर फरार हो गए। जबकि पुत्री अनन्या (10) व पुत्र आरव (07) को छोड़ दिया।

प्रयागराज के रहने वाला है परिवार

यह सभी भाने मऊ थाना बहरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं। रात को अपहरण की सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, सुजानगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन अपहरणकर्ता का कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत सीओ मछली शहर गिरेन्द्र सिंह का कहना है कि अपहरण का मामला सही है, लेकिन इस प्रकरण में लेन- देन का विवाद हो सकता है।

बीपी यादव की रानीगंज तहसील में तैनाती

मामले को लेकर पुलिस महकमे में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वही गांव में सन्नाटा पसरा है। बच्चे डरे सहमे हुए हैं। बीपी यादव की रानीगंज तहसील प्रतापगढ़ में नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः  Kushinagar News: नकली नोट, बम व असलहा के साथ दो सपा नेता समेत 10 गिरफ्तार, यूपी-बिहार की सीमा पर फैलाया था जाल

यह भी पढ़ें- Ghazipur Encounter: यूपी में एक और एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी बदमाश जाहिद ढेर; RPF सिपाहियों की हत्या कर हुआ था फरार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed