MP News : शख्स ने बेजुबान पिल्ले को जमीन पर पटका, कुचला, वीडियो देख CM शिवराज और सिंधिया का पसीजा दिल

गुना, बीएनएम न्यूज। MP News: कभी-कभी इंसान अपनी बर्बरता में खुद जानवर हो जाता है। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के गुना में कोतवाली थानांतर्गत सुभाष कालोनी में शनिवार सुबह को देखने को मिला। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में राधा कालोनी निवासी मृत्युंजय जादौन ने पिल्ले को पहले सड़क पर फेंका, फिर पैरों से कुचलकर मार डाला। घटना का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कृत्य को बर्बर बताते हुए एक्स पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किया। मुख्यमंत्री का मन भी द्रवित हुआ और उन्होंने आरोपित पर सख्त कार्रवाई की बात लिखी। बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बर्बरता पर सख्त कार्रवाई की बात कही। इसके बाद पुलिस ने मृत्युंजय जादौन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर, पिल्ले को पोस्टमार्टम के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड में दफना दिया गया है।

आरोपित ने पिल्ले को पहले सड़क पर फेंका, फिर पैरों से कुचलकर मार डाला

वीडियो में मृत्युंजय चबूतरा पर बैठा दिख रहा है, तभी दो पिल्ले उसके पास आते हैं। वह क्रोधित होता है और एक को उठाकर सड़क पर फेंक देता है, फिर सड़क पर आकर पैरों से कुचलते हुए उसे मार डालता है। फरियादी झंकार शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम एवं धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाने की पुलिस के मुताबिक आरोपित को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बर्बरता के ऐसे कृत्य निश्चित ही निंदनीय हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे।

पिल्ले के वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि
यह भयावह और परेशान करने वाला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस बर्बरता के लिए उस व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए।